Sometime in life we have to make some blunder and take it from others. I think its not the others fault; it’s our fault that we can believe in people easily and they give us pain. Here we have Dhoka Shayari In Hindi; you feel it and send it to others. Here we have Gym Status/Quotes and SMS In Punjabi
Dhoka Shayari In Hindi
Here we have the status Dhoka Shayari In Hindi You must watch the site and share it with others. Also check attitude quotes in Tamil.
1. ख्वाब और हकीकत के बीच की दूरी
को अकेले ही तय करना पड़ता है
लोग मशवरा दे सकते हैं
साथ नहीं चल सकते..!!
2. धोखा देने वाले धोखा दे ही जाते हैं
चाहे मसला उलझने वाला हो या सूलझने वाला..!!
3. हम तो उन्हें बुरे ही लगेंगे उनकी जिंदगी
में अब नए-नए लोग जो आ गए हैं..!!
4. ऐसी बहुत सी बातें हैं यादें हैं
जो जेहन में कैद है जिंदगी भर के लिए..!!
5. तेरे हुस्न पर मरने वाले हजारों मिलेंगे
वफा करने का कोई
मेरी टक्कर का कोई मिले तो बताना..!!
6. जमाना बिताकर जिनके लिए काबिल हुए
आज उन्हीं की यादों से हमें निकाला गया..!!
7. मैं निभाता रहा अंत तक सिर्फ जख्मी बनकर
और उसने पायल खनकाई
किसी और के घर की लक्ष्मी बनकर..!!
8. दूसरों से खुशामदी करना मैंने छोड़ दिया है
हां अब मैंने खुद से खुद को जोड़ लिया है..!!
9. कभी किसी ने थोड़ा सा वक्त दिया था हमें
और हमने उसे इश्क़ समझकर
संभालकर रखा है ..!!
10. थक गई मांग मांग दुआ में खुदा से उसे
लगता है उसकी बस्ती में भी
धर्म मजहब का कायदा चलता है..!!
11. सुबह की ओस सी थी वो
जरा सी धूप क्या निकली वो घूल सी गई
इन हवाओं में..!!
12. बेहद प्यार का मुझे यह नतीजा मिला है
किसी एक को उम्र भर चाहना सबसे बड़ी गिला है..!!
Dhokebaaz Shayari In Hindi
Here we have the Dhokebaaz Shayari In Hindi tag the person who is can deserve it and give us feedback.
1. हर भूल तेरी माफ की,
हर खता को तेरी भुला दिया,
गम ये है कि मेरे प्यार का,
तूने बेवफा बनके सिला दिया !
2. मुझ पर हक तुमने उस दिन खो दिया था,
जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था !
3. मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया,
उसने धोखा भी बहुत मजे से दिया !
4. भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महंगा हो जाता है,
ईमानदारी का दाम कोन जाने,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है !!
5. एक आईना ही है जिसने आज तक,
किसी इंसान को धोखा नहीं दिया !
6. हर रोज एक खाब टूट जाने दे,
हर रोज युही खूद को रूठ जाने दे,
मेरी किस्मत में ही बेवफाई है,
दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे !
7. रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है,
अब तेरा ज़िक्र होने पर,
हम बात बदल देते है !!
8. कमबख्त दिल को अगर इश्क में लगाओगे,
लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे !
9. धोखा देना मजबूरी हो,
तब भी किसी को धोखा मत दीजिए !!
10. प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे !!
11. हर धोखा देने वाला धोखेबाज नहीं होता,
कुछ किस्मत का भी लिखा होता है !!
12. जीवन जीने का मन नहीं करता,
सांस लेने का मन नहीं करता,
तुमसे धोखा खाने के बाद,
कुछ खाने का मन नहीं करता !!
Rishty Dhoka Shayari In Hindi
Some relatives are fake and can hurt us Here we have Rishty Dhoka Shayrai In Hindi, which we must watch and share.
1. जब से प्यार में धोका खाया है ,
हर हुस्न वालों से डर लगता है …
पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे ,
अभी उजालों से डर लगता है … ।।
2. उन्होंने हमे आजमाकर देख लिया ,
एक धोका हमने भी खाकर देख लिया …
क्या हुआ हम हुए जो उदास ,
उन्होंने तो अपना दिल बेहलाके देख लिया … ।।
3. मुझ पर हक तुमने
उस दिन खो दिया था
जिस दिन तुमने मुझे
धोखा दिया था .–
4. बड़े किस्मत वाले होते है वो लोग
जिनको प्यार और दोस्ती में
धोखेबाज़ी का शिकार नहीं बनना पड़ता है।
5. बड़ी हसीन थी जिंदगी ,
जब ना किसी से मोहब्बत ना किसी से नफ़रत थी …
जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया मोहब्बत उससे हुई ,
और नफ़रत सारी दुनिया से हो गयी … ।।Copied!
6. यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे ,
ख़ुशी है कि तुम उम्मीद पे खरे उतरे।
7. मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया, उसने धोखा भी बहुत मज़े से दिया।
8. लम्हा लम्हा सांसे ख़तम हो रही है ,
जिंदगी मौत के पहलू में सो रही है …
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह ,
वो तो जमाने को दिखाने के लिए रो रही है … ।।
9. रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है ,
अब तेरा ज़िक्र होने परहम बात बदल देते है।
10. धोखेबाज़ को एक बार धन्यवाद तो जरूर ही बोलियेगा,
क्योंकि आप उससे वक्त रहते बच गए।
11. बस दिल लगी थी उसे हमसे मोहब्बत कब थी ,
महफ़िल ए गैर से उन को फुरसत कब थी …
हम थे मोहब्बत में लोट जाने के काबिल ,
उस के वादों में वो हकीकत कब थी … ।।
12. बिछड़ कर भी बिछड़ा नहीं हु तुमसे
अब तो तभी बिछड़ पाउगा
जब साँसे बिछ्ड़ेगी हमसे .
13. धोखा खाकर इंसान जो सीख लेता है,
वो सीख उसे दुनिया के किसी किताब से नहीं मिल सकती।
CONCLUSION
This article is made for people who have some bad memories with them. We have here Dhoka Shayari In Hindi You must visit my site and see this and other posts.