Every relationship has an important thing which is trust. Trust takes years to build, seconds to break, and forever to repair. Trust is the glue of life. It’s the most essential ingredient in effective communication. You can’t believe anyone nowadays. Here we have the Bharosa Quotes/2 Line Bharosa Quotes in Hindi.
Bharosa Quotes in Hindi
Here we have Bharosa Quotes in Hindi must visit the site watch it and give us feedback.
1. हम खुद से दोस्ती करने में भरोसा करते हैं
लोगों का क्या पता कब साथ छोड़ जाए..!!
2. फिक्र मत कर बंदे भरोसा तुम पर अपार है
लिखने वाले ने लिख दिया तकदीर तेरे साथ है..!!
3. मोहब्बत हमारी भी पूरी होती
अगर तुमने भरोसा ना तोड़ा होता..!!
4. गिरा है आज कोई मेरी नजरों से इस तरह
गिरती है पत्तियां पतझड़ में जिस तरह..!!
5. लिखती हूं शौक से वो इश्कबाज
वफा के काबिल नहीं
कि कर लूं भरोसा यहां किसी पर
ऐसा जमाना नहीं..!!
6. दिल इतना जख्मी हो गया है की
किसी पर भरोसा करना तो दूर
भरोसे के नाम से भी डर लगता है..!!
7. जो वक्त के साथ बदल जाते हैं
उन पर भरोसा करना
खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है..!!
8. हर बार समझदारी की उम्मीद
मुझसे ही क्यों अब तुमको भी मेरे
भरोसे पर खरा उतरना होगा !
9. जैसे भी जी रहे हैं अपने हाल पर
भरोसा रखें सिर्फ महाकाल पर !
10. पता नहीं क्यों डरते हैं लोग दूसरों से
जबकि भरोसा हमेशा अपने ही तोड़ते हैं !
11. माफ बार बार करना
लेकिन
भरोसा एक ही बार करना !
12. मेरे पिता ने मुझको सबसे महान तोहफा
दिया जो कोई किसी को नहीं दे सकता है
उन्होंने मुझ पर भरोसा किया !
13. उम्मीद और भरोसा कभी गलत नहीं होते
बस यह हम पर निर्भर करता है कि
हमने किस पर उम्मीद की किस पर भरोसा !
Trust Quotes in Hindi
You can find here Trust Quotes in Hindi must watch it i hope you like it and give me feedback.
1.खुद से भी ज्यादा मैंने तुम पर भरोसा किया हैं,
हद से भी ज्यादा मैंने तुमसे प्यार किया हैं।
2. कैसे हकीकत बतलाऊं मेरे,
दिल की, तुझसे है यही कहना।
अगर मुझसे मोहब्बत करती है,
तो भरोसा भी तू जरूर रखना।
3. भरोसा हैं मुझे, तू उम्र भर मेरे साथ चलेगा,
मुश्किल चाहे जो भी हो तू मेरे साथ हमेशा रहेगा।
4. अपने यार पर अगर यकीन ना हो, तो तन्हाई मिलती है,
याद रखना दोस्तों, भरोसा ही मोहब्बत की नींव होती है।
5. ज़माने को तेरे किस्से सुनाते रहे,
महफिलों में तेरे गीत गाते रहे।
तेरी चाहतों पर भरोसा कर के,
अपनी वफाओं का जनाज़ा उठाते रहे।
6. तेरी मासूमियत पर हम अपना दिल हार चुके है,
बस भरोसा तोड़ कर मेरा तुने इस दिल पर वार किए है।
7. कभी-कभी हम इंसान की शक्ल पर जाते हैं,
किसी की मासूम शक्ल देख कर उस पर भरोसा कर देते हैं।
लेकिन फिर एहसास हो जाता है कि हमने धोखा खा लिया,
दोस्तों कभी भी किसी की भी शक्ल पर मत जाना।
अंदर की बात कुछ और हो सकती है।
8. भरोसा मेरा तू कभी नहीं तोड़ना,
ये हाथ मेरा कभी नहीं छोड़ना।
9. मोहब्बत पे भरोसा ना हो दोस्त तो ज़िंदगी खौफ़ से भर जाती हैं,
और रिश्ते में समझदारी ना हो तो क़िस्मत हमसे रूठ जाती हैं।
10. मेरी मोहब्बत को आसानी से ठुकरा कर चलने लगे,
अपनों को छोड़कर गैरों पर वह भरोसा करने लगे।
11. भरोसा बहुत बड़ी पूँजी है,
यूँ ही नहीं बांटी जाती है।
यह खुद पर रखो तो ताकत,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है।
12. भरोसा करना सीखना,
जीवन के सबसे कठिन कार्यों में से एक है।
13. मैं इसलिए परेशान नहीं हूँ कि तुमने मुझसे झूठ कहा,
मैं परेशान हूँ कि मैं अब से तुम पर भरोसा नहीं कर सकूंगा।
Bharosa 2Lines Quotes In Hindi
Here we have the Bharosa 2Lines Quotes In Hindi must watch it and give me feedback to me.
1. सब पर भरोसा है,
पर कुछ नहीं हासिल है,
जिस तरफ पीठ करो,
वहीं खड़ा कातिल है।
2. आजकल न जाने कब बदल जाए इंसान भरोसा नहीं,
कहते हैं जो भरोसा करो हम पर,
अक्सर भरोसा तोड़ते हैं वहीं।
3. भरोसा क्या करना गैरो पर,
जब खुद गिरना है चलना है
अपने ही पैरो पर।
4. दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता।
5. सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना,
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था।
6. भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महँगा हो जाता है।
7. लोगों के पास बहुत कुछ है,
मगर मुश्किल यही है कि,
भरोसे पे शक है और,
अपने शक पे भरोसा है।
8. प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए,
शक तो पूरी दुनिया करती हैं।
9. सब पर भरोसा है, पर कुछ नहीं हासिल है,
जिस तरफ पीठ करो, वहीं खड़ा कातिल है।
10. उस इंसान से कभी
झूठ मत बोलना,
जिसको आपके झूठ पर
भी भरोसा है।
11. मतलब भरी इस दुनिया में
कौन किसका होता है,
अक्शर धोखा वही लोग देते है
जिन पर हम भरोसा करते है।
12. किसी को माफ़ करके
अच्छे इंसान बन जाओ,
मगर दोबारा भरोसा करके
बेवक़ूफ़ मत बनो।
Bharosa Shayari In Hindi
You can find here Bharosa Shayari In Hindi you must take from here and send to others and give me the feedback.
1. प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए,
शक तो पूरी दुनिया करती हैं !
2. विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है !
3. भरोसा एक ऐसी चीज है,
जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती,
लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है !
4. जब अपना दिल ख़ुद ले डूबे औरों पे सहारा कौन करे,
कश्ती पे भरोसा जब न रहा तिनकों पे भरोसा कौन करे !
5. भरोसा एकमात्र सहारा है !
जिसपे दो लोग टिके रहते है !
6. भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है !
और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं है !
7. किसी पर इतना विश्वास रखो,
कि कोई उसे तोड़ ना पाए,
चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,
रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए !
8. जहाँ भरोसा हो वह कसमों,
वादों की कोई जगह नहीं होती !
9. दिल की सरहद को तुम पार ना करना,
मेरे भरोसे और विश्वास को तुम बेकार न करना !!
10. दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम,
मेरे भरोसे की आखरी वफा हो तुम !!
11. में माफ़ तो हर बार करता हूँ !
लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करता हूँ !
12. भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाता हैं,
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं !
13. एक में ही था जो तुम पर भरोसा कर बैठा,
वरना बताने वालो ने सब कुछ,
ठीक ही बताया था !
14. हम समझदार भी इतने हैं,
के उनका झूठ पकड़ लेते है,
और उनके दिवाने भी इतने हैं,
की फिर भी यकीन कर लेते हैं !!
CONLUSION
This article is made for the trust. Trust is very important in the life of a relationship a relationship is broken when people break the trust of each other. Here we have Bharosa Quotes/2 Line Bharosa Quotes in Hindi must take and give me feedback.