Welcome, here we have for you a heartbroken status that you all can feel I must say. Breakup is the hardest thing that can not be bearable but you can bear it. This is the Breakup Status In Hindi we all have love or a crush in our life but when they leave us we become sad and alone. We don’t want to share our feelings with others so this is the best status to share your broken feelings with others. Here we have Sister Status In Hindi
Breakup Status In Hind
Here we the best Breakup Status In Hindi that can be touching for you if your heart is broken by others share with others and give us feedback.
1. वो सिर्फ मेरी थी, लेकिन सिर्फ मेरे सामने
2. बहुत करीब आकर बताया उसने कि तुम्हारा नहीं हूं मैं….
3. याद करोगे एक दिन मुझे ये सोच कर की क्यों नहीं कदर की मैंने उसके प्यार की
4. पता है तकलीफ क्या है किसी को चाहना फिर उसे खो देना और खामोश हो जाना
5. हमने तो एक ही शख्स पर चाहत खत्म कर दी अब मोहब्बत किसे कहते हैं हमे मालूम नहीं
6. हमे नहीं आता दर्द का दिखावा करना बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं
7. जब तेरी याद आती है ना आँखे तोह मान जाती है पर यह कम्बख्त दिल रो पड़ता है
8. हमारा उसका अब रिश्ता न पूछो तालुक तो है मगर टुटा हुआ है
9. समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से, अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी
10. जिस दिल में तेरा नाम बसा था हमने वो दिल तोड़ दिया ना होने दिया बदनाम तुझे तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया
11. वो जो कल रात चैन से सोया हैं , उसको खबर भी नहीं कोई उसके लिए कितने रोया हैं..
12. अगर किसी दिन तुम्हें रोना आए तो कॉल जरूर कर लेना, हंसाने की गारंटी तो नहीं लेता पर तेरे साथ जरूर रहूंगा
13. क्या इतने दूर निकल आये हैं हम, कि तेरे ख्यालों में भी नही आते ?
Heart Touching Breakup Status In Hindi
You can get from here Heart Touching Breakup Status In Hindi that can take your heart because I know that is your favourite topic.
1. आज़ाद कर दिया है – हमने भी उस पंछी🦆 को, जो हमारी दिल❤️ की कैद में रहने को तौहीन😤 समजता था
2. नहीं मिलेगा😤 तुझे कोई हम सा जा इजाजत है ज़माना आजमा ले 🤨
3. जागना🙄 भी कबूल हैं तेरी यादों🤔 में रात भर
तेरे एहसासों😌 में जो सुकून है वो नींद में कहाँ
4. वो जो कल रात चैन से सोया😴 हैं उसको खबर भी नहीं कोई उसके लिए कितने रोया😭 हैं
5. मैं उसकी दुआ से डर गया हुं साहब,
वो कह रही थी कि,
तुमको मुझसे भी अच्छी मिल जायेगी…
6. जाने किस🤔 का ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मजा लेता है🤨 जो दोहराने में✍️
7.चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ😏 सकते डर😱 है कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने🤔 दिया
8.कोई भी रिश्ता अधूरा🤯 नहीं होता बस निभाने🤝 की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए👍
9.बहुत करीब👫 आकर बताया उसने कि “हम तुम्हारे नहीं😤”
10. अपना🤗 बनाकर भुला रहा है कोई
ख्वाब🤔 दिखा कर रुला रहा है कोई
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे😇
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई🤨
11. क्या ज़रूरी है
हर मोहब्बत मुक्कमल😇 हो
कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत👌 होते हैं
12. रिश्ते तो दिल से निभाए थे मैंने
लेकिन पता नहीं था मुझे कि,
लोगों के पास दिल के साथ दिमाग भी होता है
Breakup Status In Hindi For What’sapp
You can get from here the most emotional Breakup Status In Hindi For WhatsApp that you can share on WhatsApp with your friends.
1. जिस दिन चला गया मैं,
अपनी राह बदलकर.
वादा करता हूँ,
फिर कभी पलटकर भी
नहीं देखूंगा.
2. दिल धोखे में है,
और धोखेबाज दिल में.
3. छोड़ दिया सबको बिना
वजह परेशान करना,
जब कोई अपना
समझता ही नहीं तो,
उसे अपनी याद दिलाकर
क्या करना.
4. इंतजार की घड़ियाँ अब ख़त्म हो गई है,
अकेले रहने की आदत हमे हो गई है,
न करेंगे कभी हम शिकायत तुझसे,
क्योंकि तन्हाइयों से अब हमे मोहोब्बत हो गई है.
5. रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.
6. बताओ क्या मिला तुमको भला हमसे खफा हो के,
सुना है तुम भी तनहा हो अब हमसे जुदा हो के.
7. आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ?
उसने भी हँसके कहा,
दूसरा कौन है तेरे साथ.
8. दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं.
9. मेरा अरमान था तेरे संग जीवन बिताने का,
शिकवा है तो बस तेरे खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढ़कर और क्या होगी,
आज भी इंतजार है तेरे वापस आ जाने का.
10. जो भी आता है,
एक नयी चोट देकर,
चला जाता है.
माना मजबूत हूं मैं,
लेकिन,
पत्थर तो नहीं!
11. उसका वादा भी अजीब था,
कि ज़िन्दगी भर साथ निभाएंगे,
मैंने भी ये नहीं पूछा की,
मोहब्बत के साथ,
या यादों के साथ.
12. आज फिर आइना हमसे पूछता है,
तेरी आँखों में नमी क्यों है?
जिसके प्यार में तुमने खुदको भुला दिया,
फिर उसी के प्यार में कमी क्यों है?
13. किसी की अच्छाई का इतना
फायदा मत उठाएँ की,
वो बुरा बनने के लिए मजबूर हो जाये.
याद रहे बुरा वही बनता है,
जो पहले अच्छा बनकर टूट चुका होता है!
14. सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं,
जब बिना किसी गलती के लोग,
हमें गलत समझ लेते हैं,
और साथ छोड़ देते हैं.
Breakup Status In Hindi Instagram
Here we have Breakup Status In Hindi For Instagaram you can get from here and post on Instagram your inner fellings.
1 तुम लाख दुआ करलो,
मुझसे दूर जाने की.
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है,
तुझे करीब लाने की.
2. कदम यूं ही डगमगा गए रास्ते में,
वैसे सम्भलना हम भी जानते थे,
ठोकर भी लगी तो उसी पत्थर से,
जिसे हम अपना मानते थे.
3. बिछड़ते वक्त,
मेरे सारे ऐब गिनाये उसने,
सोचता हूँ जब मिला था,
तब कौन सा हुनर था मुझमें.
4. प्यार वो गुनाह है,
जो करते तो सभी है,
लेकिन तकलीफ बस,
वफ़ा करने वालों को ही मिलती है.
5. आईने के सामने खड़े होकर खुद से,
माफ़ी मांग ली मैंने,
सबसे ज्यादा खुद का दिल दुखाया है,
औरों को खुश करने में !
6. बेपनाह मोहब्बत का
आखरी पड़ाव बस एक ख़ामोशी.
7. ऐ सनम कभी प्यार मत करना,
हो जाए तो इंकार मत करना,
निभा सको तो निभा देना,
लेकिन किसी की ज़िन्दगी बरबाद मत करना.
8. अपना बनाकर भुला रहा है कोई,
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई,
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे,
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई.
9. गलती होने पर साथ छोड़ने वाले तो
बहुत मिलते है पर,
गलती होने पर समझाकर साथ
निभाने वाले बहुत कम मिलते है.
10. न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता,
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता,
क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.
11. क्या ज़रूरी है
हर मोहब्बत मुक्कमल हो,
कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत होते हैं.
Breakup Status In Hindi For Girlfriend
Here we the Breakup Status In Hindi For Girlfriend if you like my work give feebback.
1 किसी की अनमोल चाहत को,
मजाक में मत लेना.
किसी से दिल लगा के,
तोड़ न देना.
जिस को तुम्हारे बिना जीने की
आदत न हो.
उसको अकेले जीने के लिए,
छोड़ न देना.
2. नसीब मेरा मुझसे क्यों खफा हो जाता है,
अपना जिसको भी मानो बेवफा हो जाता है,
क्यों ना हो शिकायत मेरी नजरों को रात से,
सपना पूरा होता नहीं और सवेरा हो जाता है.
3. पूछा किसी ने की,
याद आती है उसकी,
मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो ज़िंदा हूँ.
4. जिस व्यक्ति को आपके रिश्तों की कदर नहीं हैं,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं,
अकेले खड़ा रहना,
यह अभिमान नहीं स्वाभिमान हैं.
5. मुस्कुराने की आदत भी,
कितनी महंगी पड़ी हमको,
उसने छोड़ दिया कहकर,
तुम तो अकेले भी खुश रह लेते हो.
6. मत खोल मेरी पुरानी किताब को ए दोस्त,
हर उस शख्स ने दिल दुखाया
जिसपे मुझे ऐतबार था.!
7. गुजर गया आज का दिन भी यूं ही बेवजह,
ना मुझे फुरसत मिली,
ना तुझे खयाल आया.
8. बड़ा अजीब सा सफर है,
जिसके लिए लिखू,
वही बेखबर है.
9. मिलो कभी चाय पर
फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना
हम चुपकेसे सुनेंगे.
10. जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मजा लेता है जो दोहराने में.
11. उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है,
जैसे भूल रहा है कोई धीरे-धीरे.
12. दिलों में खोट हैं,
जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही
व्यापार करते हैं.!
CONCLUSIO
This article is made specially for heartbroken people who broke from the person with which he/she loves most. It’s the Breakup Status In Hindi if you like my effort so share my post and give me feedback.