Father Status In Hindi

Best Father Status In Hindi For Facebook 2023

Welcome friends/ we have a great lines in this post for your fathers. We love our mother we discus about this love and show the love with mother. But we have a lot of love with our mothers but we can’t show and appear love with him specially boys. So sometime we need to tell our father that we love with him so we need something for our help here we have beautiful quotes for you Father Status In Hindi you can send your father and him your love. Life Quotes In Hindi you find here share it .

Father Status In Hindi

Father Status In Hindi

Here you can find best Father Status In Hindi that can helping for you if like my effort then share and give me feedback.

1 मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है।

2 मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।

3 नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।

4 मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।

5 दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,
साथ है वो मेरे पिता है।

6 मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है,
क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।

7 बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।

8 परिवार की हिम्मत
और विश्वास है,
उम्मीद और आस की
पहचान है मेरे पिता।

9 पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।

10 मैं क्या छिपाऊ उनसे,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे
जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।

Shayari On Father In Hindi

Father Status In Hindi

Here you got beautiful Shayari On Father In Hindi you can share with your fathers.

1 सुबह मेरे उठने से पहले चले जाते,
मेरे सो जाने के बाद घर आते,
दिन रात काम कर के सारे जहां की
खुशियां घर लेकर आते जो, पिता है मेरे।

2 जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।

3 कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,
जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,
किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।

4 पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,
लेकिन आपका प्यार और दुआ,
हर समय मेरे साथ चलती है,
लव यू पापा

5 पिताजी पर लिख पाऊं,
ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,
मेरी जेब तो आज भी उनके
दिए सिक्कों से भरती है।

6 खूब कमा कर देख लिया मैंने,
लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,
पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।

7 दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।

8 खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है,
हर खुशी में दिखाई नहीं देता,
लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है,
वो कोई और नही आप के पिता है।

9 उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।

10 बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपनी खुशियों को भूलाकर,
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।

Quotes For Father In Hindi

Father Status In Hindi

Here you can find Quotes For Father In Hindi if you love your papa you can must share with him.

1 इस दुनिया में,
मैं आज जो कुछ भी हूँ,
पापा सिर्फ आपकी बदौलत से हूँ,
आप ही हो जिसने मेरी जिंदगी ही बदल दी।

2 इस प्यारी सी दुनिया में वो ही हमारी शान है,
वह पिता ही है,
जिसकी वजह से हमारी पहली पहचान है।

3 पिता नारियल की तरह होता है,
ऊपर से कड़क जरूर होता है,
पर अंदर से नरम होता है।

4 दुनिया में केवल एक पिता ही होता है,
जो पूरी दुनिया की ख़ुशियाँ
लाकर अपने बच्चों को देता है।

5 पिता के लिए उनके बच्चे कभी बड़े नहीं होते,
वह हमेशा उनके लिए बच्चे ही रहते हैं।

6 मैं बहुत खुश हूँ,
कि मेरी किस्मत में आप जैसा पिता है
और वह भी खुश है,
हम जैसे बच्चे पाकर।

7 वह पिता ही होता है,
जो अपने बच्चे से दूर जाकर मेहनत करता है,
अपने बच्चों की इच्छा पूरी करने के लिए।

8 वह पिता ही होता है,
जो हमारे ख़ुशियों के लिए,
वह अपनी ख़ुशियों की
परवाह नहीं करता है।

9 पिता की वजह से ही
बच्चों की जिंदगी खूबसूरत बन जाता है।

10 पापा है तो मेरी दुनिया है,
पापा के बिना मेरी सारी खुसिया बेकार है।

Father Status In Hindi For Facebook

Father Status In Hindi

You can find here Father Status In Hindi For Facebook. You must share with your papa and give us feedback.

1 “अपने कपडे फटे ही सही लेकिन अपनी औलाद के हर ख्वाहिश को पूरा करता है।”

2 “अगर माँ धरती है, तो पिता गगन है और मैं उस गगन का परिंदा हूँ।”

3 “ऊपर वाले का करम होता है, जिस पर बाप का साया होता है।”

4 “मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने मेरे तक़दीर में क्या लिखा, अगर पिता का प्यार नहीं लिखा तो कुछ नहीं लिखा।”

5 “उसकी हर ख्वाहिश पूरी होती है, पिता जिसके साथ होते है।”

6 “पिता अपने सपने बच्चों के आँखों में देखता है, इसीलिए उसे पूरा करने के लिए भरी धूप में भी काम करता है।”

7 “बच्चों को मंज़िल मिले, इसीलिए पिता हमेशा सफर में साथ चलते है।”

8 “मतलबी इस दुनिया में बस पिता ही बेमतलब का प्यार करता है।”

9 “पिता वो लोहार है, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।”

10 “पिता के प्यार से बढ़कर दुनिया में और कोई दौलत नहीं है।”

CONCLUSION

This post is specially for fathers love and you can aware your love with your father. This post is about Father Status In Hindi I pay my hard effort for these posts you must watch my site and share the post and give us feedback so our efforts come on the way of success.

Leave a Comment