Karma Quotes In Hindi

Best Karma Quotes In Hindi For Whatsapp 2024

The term ‘karma’ is derived from Sanskrit and means “action” or “deed.” It suggests that every action we take, whether positive or negative, has consequences that shape our future. Karam give you feel like that you are not alone in the world. In this article, we will explore some meaningful Karma Quotes in Hindi. Here we have Motivation Text In Hindi 

Karma Quotes In Hindi

Karma Quotes In Hindi

Here we explore the Karma Quotes In Hindi for you that have the different vibes you must watch and share it.

1. कर्म कभी न कभी जरूर सामने आता है,
जैसा करोगे वैसा ही भरोगे !

2. आपके अच्छे कर्मों की फल प्राप्ति,
आपको अंतिम समय पर ही होती है !

3. कोई मेरा बुरा करे वह उसका कर्म है,
मैं किसी का बुरा ना करूं यह मेरा धर्म है !

4. कर्म के प्रति आपका पूर्ण समर्पण ही,
आपके मन के अनुसार फल दे सकता है !

5. आपके कर्मों की गूँज शब्दों की,
गूँज से भी ऊंची होती है !

6. साहिब यह कर्मा है,
सुद समेत देगा,
किसी का ब्याज भी नहीं रखेगा !

7. अपने कर्म से दोस्ती कर लीजिये,
आप बहुत फायदे में रहेंगे !

8. मददगार बनें भले ही आपकी,
मदद करने वाला कोई न हो !

9. इंसानियत दिल में होती हैं,
हैसियत में नहीं,
ऊपर वाला कर्म देखता है,
वसीयत नहीं !

10. भाग्य से संयोग से कुछ नहीं होता,
आप अपने कर्मों से अपना भाग्य खुद बनाते हैं,
वह कर्म है !

11. किसी को धोखा देकर खुश मत होना,
कर्म है जो सब का हिसाब रखता है !

12. रिश्तो का सौदा कर मत मुस्कुरा,
रोयेगा तू भी जरा कर्मा तो आने दे !

13. अपने किये हर अच्छे-बुरे कर्मो के,
फल से कोई नहीं बचा आजतक,
तो तुम कैसे बच सकते हो !

14. कर्म ही जीवन है और मनुष्य का,
सबसे बड़ा कर्तव्य भी !

15. दौलत वही है जो आप अच्छे,
कर्मों की बदौलत कमाते हैं !

Karma Quotes Hindi

Karma Quotes In Hindi

Here you can find Karma Quotes Hindi you know better the karma so take the quotes from here and share with the others.

1. कर्म और प्रेम में यह अंतर है
कर्म किया जाता है
और प्रेम अपने आप हो
जाता है..!!

2. ताका झांकी खुद के कर्मों पर कर ऐ इंसान
दूसरों के कर्मों का बहीखाता
समय को ही संभालने दे

3. प्रशंसा और अपमान
मनुष्य द्वारा अर्जित की गई
कर्मा से निर्धारित होता है..!!

4. मत करो बात मजहब या धर्म की
मैं कर्मा का फैन हूं बात करूंगा कर्म की..!!

5. जो इंसान कर्म पर भरोसा करता है
वो भाग्य की बातों से
परेशान नहीं होता है..!!

6. कर्मा ही देगा ज्ञान कर्मा ही दिलाएंगे सम्मान
जिसने लिया कर्मा को जान उसकी जिंदगी है महान..!!

7. तकदीर और नसीब का रोना मत रो इंसान
यह सब तुम्हारे कर्मों पर निर्भर करता है..!!

8. तेरे किए की सजा से तू कब तक बचता फिरेगा
जैसे मैं तड़प रहा हूं कभी तू भी यही तड़पता मिलेगा..!!

9. हर वो चीज एक शिक्षक है
जिससे आपको कुछ
सीखने के लिए मिलता है..!!

10. किसी वस्तु या व्यक्ति को
चाहने मात्र से वह प्राप्त नहीं होगी
उस दिशा में कर्म के
सिद्धांत को अपनाना होगा..!!

11. ऊपर वाले की अदालत में
आपके कर्म से ही आपकी पहचान होती है
नाम से तो बस पुकारा जाता है !

12. जीवन आपके बहस करने और
लड़ने के लिए बहुत कम है
अपने कर्म को महत्व दें और
अपने सिर्फ सिर को गर्व से
हमेशा ऊपर रखे!

Karma Quotes In Hindi For Whatsapp

Karma Quotes In Hindi

You find here the Karma Quotes In Hindi For Whatsapp sahre it and give us the feesback.

1. समय की कद्र करने वाले हमेशा अपने कर्म में व्यस्त रहते है I

2. बुरे कर्म करके अच्छे भाग्य की कल्पना भी बेकार है,
यदि हमारे कर्म अच्छे हैं तो हमारा भाग्य भी सुन्दर होगा

3. जैसे जिसकी सोच, वैसे उसके कर्म,
जैसे जिसके कर्म वैसे उसके फल

4. सब कर्मों का खेल है, जो किया वो वापस आएगा।
आज जो तुझे रुला रहा है, कल उसे कोई रुलाएगा

5. अपने किये हर अच्छे-बुरे कर्मो के,
फल से कोई नहीं बचा आजतक,
तो तुम कैसे बच सकते हो !

6. कर्म ही जीवन है और मनुष्य का,
सबसे बड़ा कर्तव्य भी !

7. दौलत वही है जो आप अच्छे,
कर्मों की बदौलत कमाते हैं !

8. तकदीर और नसीब का रोना मत रो इंसान,
यह सब तुम्हारे कर्मों पर निर्भर करता है !

9. इंसानियत और मेहनत से ऊँचे कर्म होते हैं
और इन कर्मों से मनचाही सफलता प्राप्त होती है !

10. कर्म का ही सारा खेल है
यह लौटकर जरूर आता है
जैसे आप आज किसी को रुला रहे हैं
कोई और कल तुम्हें भी रुलाएगा!

11. ना तो बुरे कर्म अच्छे कर्म को काट सकते हैं
ना ही अच्छे कर्म बुरे कर्म को काट सकते हैं
जो जैसा करेगा उसे वैसा ही भुगतना पड़ेगा !

12. क्या मिलना है यह सब कर्म का लिखा है
और क्या लेना है यह सब धर्म का लिखा है!

13. ना धर्म और ना ही जात हो तुम
मिट्टी में मिले तो राख हो तुम
अपने कर्मों की बस एक किताब हो तुम !

14. कर्म का फल हर एक प्राणी
को भोगना ही पड़ता है
क्योंकि जैसा बीज बोओगे
वैसा ही फसल पाओगे!

Conclusion
By embracing the principles of karma, we can lead more fulfilling lives, fostering personal growth, and nurturing harmonious relationships. We can build up the positive relationship with the karma conscious.

Leave a Comment