Sorry Quotes/Sorry Me SMS In Hindi

Best Sorry Quotes/Sorry Me SMS In Hindi 2024

In a world filled with emotions, misunderstandings and disagreements are inevitable. But what sets us apart as humans is our ability to acknowledge our mistakes and seek forgiveness. Say sorry first if you make a mistake. Sometime we need to say sorry but we can not here Sorry Quotes/Sorry Me SMS In Hindi you can solve the sorry problems. Here we have Emotional Quotes/Sad Emotional Quotes In Hindi 

Sorry Quotes In Hindi

Sorry Quotes/Sorry Me SMS In Hindi

Here we have Sorry Quotes In Hindi  you must take from here and share to the person with which you feel sorry.

1. छोटी मोटी गलतियों को माफ कर दिया करो
क्योंकि गलती चाहे किसी की भी हो
रिश्ता तो हमारा है ना..!!

2. बहुत दुख होता है जब आप सही हो
और कोई आपका विश्वास नहीं करता..!!

3. तेरी हर बात का जवाब यही है
Iam really sorry मैं गलत हूं तू सही है..!!

4. गलतफहमियों से भी खत्म हो जाते हैं रिश्ते
हमेशा कसूर गलतियों का नहीं होता..!!

5. SORRY तुम्हें अपना समझने के लिए
AND THANK YOU
मेरा यह बहम दूर करने के लिए..!!

6. गलतफहमी के जहर को मिटाओ
ए मेरे सनम IAM REALLY SORRY
आकर मुझे गले लगाओ..!!

7. दिल को अपने साफ करो
अपनों की गलतियों को भूलकर
सबको माफ करो..!!

8. ऐसी खता हो गई माफी नहीं
जबसे पिछड़े हैं ना देखा है ना सुना है तुम्हें
क्या इतनी भी सजा काफी नहीं..!!

9. मैं एक ऐसे इंसान को चाहता हूं
जो मुझे मेरी गलतियों पर समझाएं
ना कि छोड़कर चला जाए..!!

10. अब तुम्हारे सॉरी का इंतजार नहीं होता
सोचता हूं मैं कह दूं तुम्हें थैंक यू..!!

11. माफ करना जो तुम संग
उम्र भर का साथ मांगा था खुदा से
नहीं पता था कि तुम भी
औरों के जैसे निकलोगे..!!

12. यू आप सॉरी बोल कर शर्मिंदा ना कीजिए
हम तो बस आपके हैं हमें कहना करार दीजिए..!!

13. आपको सॉरी हमेशा वह इंसान बोलता है
जो आपको अपनी ईगो और
सेल्फ रिस्पेक्ट से बढ़कर चाहता है..!!

14. कभी-कभी सॉरी कहना धरती पर
सबसे मुश्किल काम है, लेकिन सबसे
महंगी चीज जिसे रिश्ते कहा जाता है
को बचाना सबसे सस्ता काम है !!

Sorry SMS For Love  In Hindi

Sorry Quotes/Sorry Me SMS In Hindi

It is not easy to say sorry sometime for the people who have ego issue but trust me a sorry can solve all the mater. here Sorry SMS For Love In Hindi must be take it.

1. I Am Missing You So Much…
I Am Sorry For Hurting You…

2. झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है जब प्यार होता है…

3. इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना जिंदगी में कोई कमी तो नहीं,
फिर भी तेरे बिना जिंदगी उदास रहती है!!

4. सितम सारे हमारे, छाँट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा, डांट लिया करो!!

5. हम से कोई गिला हो जाए तो सॉरी,
आपको याद ना कर पाए तो सॉरी,
वैसे दिल से आपको भूलेंगे नहीं,
और हमारी धड़कन ही रुक जाए तो सॉरी…..

6. Jab Bharosha Toot Jata Hai..
Tab Sorry Ki Koi Value Nahi Rehti….

7. Pata Hai Sorry Bhi Aapko Hamesha Wahi Insaan Bolta Hai
Jiske Liye Aap Uski Ego..
Aur Self Respect Se Bhi Jyada
Important Hote Ho Uski Life Mein..

8. Duniya ka sbse behatreen Rishta wo hai jisme 1 halki si
“MUSKURAHAT”
aur 1 mamuli si
“SORRY”
Hoti hai.!

9. Kabhi Pagal To Kabhi Deewana Kehti Ho,
Kabhi Dost To Kabhi Mujhe Dushman Kehti Ho,
Kaise Maaf Kar Du Mai Tumhe Jaan-bujhkar Galti Karti Ho Aur Fir Sorry Kehti Ho..

10. Dil anjane me toot jate hain humse….
kyuki jhooti kahani, bol ke manana meri aadat nahi…..
Mujhe maaf kar do…
Kyuki tujhe rulana meri adat nahi…

11. Tumhara attitude bhi seh lenge
Tumhara kharcha bhi seh lenge
Har ek baat hame teri manzoor
Bas ek baat se lagta hai dar
Gussa na hoya kar tu.

12. Haal-E-Dil kisase kahe apna,
wo to naraz hue baithe hain..
hum to taiyar hain manane k liye,
phir bhi wo zidd pe ade baithe hain..

13. Ruthi ho janta hu mai,
Kafa ho manta hu mai,
Galati hui hai ab maaf kar do,
Itna sitam karoge toh kahi mar jau na mai

Sorry Quotes In Hindi

Sorry Quotes/Sorry Me SMS In Hindi

You can find here Sorry Quotes In Hindi you must share with friends and give me the feedback.

1. कहते है माफ़ी मांगने वाला छोटा या बड़ा नहीं होता,
पर माफ़ी देने वाले का दिल बोहोत बड़ा होता।

2. पता है सॉरी भी आपको हमेशा वही इंसान बोलता है,
जिसके लिए आप उसकी ईगो और सेल्फ रेस्पेक्ट से भी
ज्यादा Important होते हो उसकी लाइफ में।

3. बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आना किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही पर एक बार तो देख,
कोई टूट सा गया है तेरे जाने से।

4. वो रिश्ता भी कितना खूबसूरत होता है,
जिसमें मुस्कराहट भी होती है और sorry भी।

5. कहते है की रिश्ते में,
सॉरी ” और ” थैंक्स नहीं होने चाहिए,
लेकिन हकीक़त में,
यही दो लफ़्ज़,
रिश्तों को बचाते है।

6. हमसे कोई ख़ता हो जाए तो माफ़ करना,
अनजाने में दे दें कोई दुःख तो माफ़ करना,
दिल से हम कभी नहीं भूलेंगें आपको,
अगर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना।

7. सॉरी का मतलब यह नहीं कि वह व्यक्ति गलत ही था,
या अन्य व्यक्ति सही था,
सॉरी मतलब तो ये है कि
आपका संबंध आपके अहंकार से मूल्यवान है।

8. दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है,
जहाँ एक हलकी सी मुस्कराहट
और छोटी सी माफ़ी से
ज़िंदगी दोबारा पहले से जैसी हो जाती है।

9. तुम हसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जाएगें तुम्हें मनाने के लिए।

10. मैंने किया है गुन्हा माँ मुझे माफ़ करना,
मेरी माँ तू कभी मुझसे नाराज़ न होना,
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना,
सॉरी कहने पर माँ तू मुझे माफ़ कर देना।

11. इस कदर हमसे रूठ ना जाइए,
माना गलती हुई हैं हमसे,
पर ऐसे खामोश ना हो जाइए,
जो दोगे सजा होगी कबूल हमें,
बस एक बार मुस्कुरा जाइए।

12. खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।

13. ज़िंदगी रहे ना रहे दोस्तों ज़रूर रहेगी,
पास रहे ना रहे यादें ज़रूर रहेगी,
अपनी ज़िंदगी में हमेशा हस्ते रहना,
क्योंकि आपकी हसी में एक मुस्कान मेरी रहेगी,
सॉरी हर्ट करने के लिए।

14. अगर मुझसे कोई भूल हुए है,
तो मुझे माफ़ कर देना,
तुमसे अलग होकर,
अब रहा नहीं जाता हमसे।

15. माना गलती हुए है हमसे क्योंकि इंसान है हम,
आपको तो पता है की कितने नादान है हम,
दो पल के लिए गुस्सा,
और जीवन भर के लिए प्यार,
बस आपसे करते है हम।

CONLUSION

One sorry can make your relationship strong if are broke your ego and say sorry so you can do it don not take to much time in telling sorry to your dears the people who are brave accept their mistakes.

Leave a Comment