Depression Quotes In Hindi

Best Depression Quotes In Hindi For WhatsApp 2024

Depression is a complex and challenging mental health issue that affects millions worldwide. Depression is the worst feeling in the world; it is the most sad and difficult situation. In this article, we delve into the realm of Depression Quotes in Hindi You must share your mental situations with others through the post.

Depression Quotes In Hindi

Depression Quotes In Hindi

You can find here Depression Quotes In Hindi to express your feelings and share share your situation with others.

1. जब कोई नहीं था खुद ने ही खुद को सहलाया
बस यूँ समझ लो
अंधियारों ने ही उजियारा फैलाया..!!

2. बड़ी अजीब है ये दुनिया
जिस पर प्यार जताओ
वही नफरत से रूबरू करवाता है..!

3. जिंदगी से यह सबब सीखा है
जितना इंसानों से दूर रहोगे
उतना ही खुश रहोगे..!

4. हम तुमसे बार-बार माफी मांगते हैं
क्योंकि तुमसे प्यार करते हैं
इसका यह मतलब नहीं
कि हमारी कोई इज्जत नहीं है..!

5. जज्बात तेरी मोहब्बत के
जब ले लेते हैं मुझे आगोश में
तब नहीं रहता हूं मैं अपने होश में..!

6. सुना है मेरे लिए अब
किसी के पास वक्त नहीं है
चलो अच्छा ही है कब्र में
किसी और के लिए जगह भी नहीं है..!

7. जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है !

8. बहुत “तकलीफ” होती है,
जब “समझने” वाला भी,
आपकी “तकलीफ” न समझे !

9. चिन्ता एक प्रकार की कायरता है
और वह जीवन को विषमय बना देती है।

10. मेरे पलकों
मे भरे “आँसू” उन्हे “पानी” सा लगता है
हमारा टूट कर “चाहना” उन्हे “नादानी” सा
लगता है !

11. जो तुफानो में पालते हैं
वही “Duniya” बदलते हैं !

12. चिन्ता ऐसी डाकिनी , काट कलेजा खाय
वैद बेचारा क्या करे , कहाँ तक दवा लगाय !

13. दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा !

14. Depression में जीवन “जीकर” आप
कभी एक Successful “व्यक्ति” नहीं बन पाएंगे !

Depression Status In Hindi

Depression Quotes In Hindi

Here we write the article about the depression we have here Depression Status In Hindi you must share it and gve us comment.

1. जब आप #किसी बात को जरूरत से ज्यादा #महत्व देने लगते हैं,

तब हीं Depression आप पर आक्रमण करता है।

2. कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदें छीनी है,

करवटें दो ही है दोनों तरफ बेचैनी है.

3. जिस नसीब में हो जमाने भर की ठोकर,

उस बदनसीब से शायरों की बात न कर.

4. सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली है,

कुछ इस तरह हमने जिंदगी संभाली है.

5. कुछ ख़्वाब तुमने तोड़ दिए,

कुछ मैंने देखने छोड़ दिए.

6. बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में

इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं

अगर याद करना फितरत है आपकी

तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं

7. दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,

रह रह कर इसमें चुभता कौन है,

एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,

देखते है इस बार पहले टूटता कौन है.

8. जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,

दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है.

9. वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,

वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,

कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उम्र आपको,

क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो.

10. मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है

हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है

11. दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,

और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा.

12. दर्द को दर्द अब होने लगा है,

दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,

अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,

क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.

13. दिल तेरी याद में आहें भरता है,

मिलने को पल-पल तड़पता है,

मेरा यह सपना टूट न जाएँ कहीं

बस इसी बात से दिल डरता है.

Quotes For Depression For Hindi

Depression Quotes In Hindi

You should have here Quotes For Depression In Hindi You Know the situation that we have face with depression You want to share your feelings but you can’t. So you share from here and feel relaxed.

1. चिंता न करो, अपना बेहतर दो, मुश्किल समय है यह लेकिन,
खुद को शांत करो और इस मुश्किल समय को बीत जाने दो।

2. जब कोई न हो, तो खुद को बहला लो,
चिंता के अंधेरों पर उजियारा फैला लो।

3. भीड़ में अकेला होना पड़े फिर भी,
शोर में खामोश रहना पड़े फिर भी,
खुद को हिम्मत देते रहना हमेशा,
चाहे हो जाए जीवन में कुछ भी।

4. मन को उड़ान दो,
सोच को आकाश दो,
चिंता होना हार नहीं,
ये खुद को विश्वास दो।

5. मन को रखो शांत प्रिय,
तन को रखो कांत प्रिय,
सोच-सोच कर क्यों रोते हो,
इस समय को गुजर जाने दो प्रिय।

6. खुद को दुख क्यों है देना,
सोच-सोच कर परेशान क्यों है होना,
हिम्मत है तुम्हारे हर आंसू का जवाब,
मन से यह हौसला कभी न है खोना।

7. खुद को दुख क्यों है देना,
सोच-सोच कर परेशान क्यों है होना,
हिम्मत है तुम्हारे हर आंसू का जवाब,
मन से यह हौसला कभी न है खोना।

8. अगर हो डिप्रेशन में,
तो खुश रहो,
अगर सोचते हो ज्यादा,
तो व्यस्त रहो,
अगर दिल टूटा है तुम्हारा,
तो फिर विकल्प चुनो।

9. रोशनी की कद्र अंधेरों से होती है,
अपनों की परख भरोसे से होती है,
हार कर उठना ही जीवन है दोस्त,
काली रात के बाद ही तो सुबह होती है।
पढ़ते रहें स्ट्रेस कोट्स

10. तुम्हारा ही तो है अवसाद,
किसी का दिया तोहफा नहीं है,
छोड़ दो तुम इसका साथ,
आखिर क्यों बढ़ा रहे हो बात।

11. निराशा को त्याग कर आशा चुनो,
अवसाद को छोड़ कर प्रसन्नता चुनो,
प्रेम चुनो, साथ चुनो, समय का तुम साज चुनो।

12. जीवन में खुशी आए या कोई गम,
खुद को हिम्मत देते रहो हरदम।

13. न रहो, न उदास करो मन को,
कुछ बात करो, कुछ बात करो,
ये समय यूं ही बीत जाएगा दोस्त,
समझो जिसमें यह व्यर्थ न हो।

CONCLUSION

Conclusion of the article is that you may be get from the Depression if you share and discuss about your mental heath with someone if you can’t share you must share tis post Depression Quotes In Hindi you must give us feedback.

Leave a Comment