Family quotes in Hindi hold a special place in the hearts of individuals connected to this vibrant culture. Family is very important for life nobody can live in peace without it. Nobody can play a role like a family you if you can suffer from a heavy pain if you have family you can bear it easily. So here we have Family Quotes In Hindi i hope you like it.
Family Quotes In Hindi
If you have a family you need this post Family Quotes In Hindi you share it with your family.
1. कठिन हो कितने ही रास्ते पर हाथों से हाथ ना छूटे
एक दूजे से ही है कुटुंब देखो यह विश्वास ना टुटे..!!
2. केवल परिवार ही होता है
जो सबके ठुकराने के बाद
भी हमें अपनाता है !
3. पारिवारिक संबंधों का मतलब है कि
आप अपने परिवार से कितना भी
भागना चाहें, आप नहीं कर सकते।
4. परिवार के साथ
दुःख कम कम हो जाते हैं
और ख़ुशी दोगुनी बढ़ जाती है !
5. परिवार का मतलब है की
आपके पास आपकी परवाह
करने वाले आपके चाहने वाले लोग हैं !
6. पारिवारिक रिश्तों में आने वाले
उतार-चढ़ाव के बावजूद परिवार
और जुड़ाव एक साथ चलते हैं।
7. परिवार ही व्यक्ति की
पहली और आखिरी उम्मीद
होती है !
8. परिवार प्रेम और स्वीकृति
का शुद्धतम रूप है।
9. अच्छे संस्कार किसी
बाजार में नहीं मिलते बल्कि ये सब
तो परिवार की ही देन होती है !
10. परिवार का साथ बहुत आवश्यक है
सुख हो तो बढ़ जाता है और
दुख हो तो बंट जाता है !
11. एक माता-पिता अपने बच्चे के
लिए कितना प्यार महसूस करते हैं,
इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
12. मिट्टी का मटका और
परिवार की कीमत सिर्फ
बनाने वाले को पता होती है
तोड़ने वाले को नहीं !
Quotes For Family In Hindi
You take from here Quotes For Family In Hindi I hope you like it and want to share with your family.
1. दुनिया से प्यार करना हो,
तो शुरुआत अपने परिवार से करो..
2. प्यार करो पर शर्त बिना,
तकरार करो पर घमंड बिना,
ये रिश्तों का माया जाल है साहब,
एक चूक से तो परिवार टूट जाते हैं
3. जिस परिवार के सभी लोग आत्मनिर्भर हो गए हों,
वैसे परिवार में तनाव नहीं के बराबर होते हैं
4. केवल परिवार ही हैं जो आपके सारे गुस्से को सहन कर सुन लेता हैं,
क्योंकि वह आपको खोने से ज्यादा डरता हैं..!
5. दिल बड़ा रखने वाले हीं
Joint Family समेटे हुए रखते हैं
थोड़े त्याग से हीं तो
Relations हमेशा टिकते हैं
6. सभी खुश परिवार एक दूसरे से मेल रखते हैं,
प्रत्येक दुखी परिवार अपने तरीके से नाखुश है.
7. एक सुखी परिवार कुछ नहीं
बस स्वर्ग से पहले आनेवाला स्वर्ग है।
8. परिवार से केवल अपने अधिकार लेना हीं मत सीखिए,
परिवार के प्रति आपके जो कर्तव्य हैं उन्हें निभाना भी सीखिए
9. हर खुशी नहीं मिलती मोबाईल के पास,
कुछ वक्त निकाला करो परिवार के साथ
10. परिवार का मुखिया होना काँटों भरा ताज पहनना होता है
जो कभी तारीफ पाता है, तो कभी ताने सहता है
11. परिवार साथ रहने से नहीं,
बल्कि हमेशा साथ जीने से बनता है।
12. इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है
13. वह परिवार जिसमें एकता होती है वह हर तरह से खुश और समृद्ध बनता है
Hindi Quotes For Family
Family Post is for those people who may know the family values here Hindi Quotes For Family for more update visit my website.
1. जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं।
2. ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान? चाहिए।
3. आपको पता हैं प्रेम अँधा क्यों होता हैं?
क्योकि आपकी “माँ” ने
आपका चेहरा देखने से पहले
आपसे प्रेम करना शुरू कर दिया था।
4. हर ख़ुशी ?नही मिलती मोबाइल? के पास,
कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ।
5. मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं।
6. मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं।
7. माँ मेरी ममता की मूरत,
पिता जी ज्ञान के सागर
बहने घर का सम्मान,
मेरा भाई मेरी जान
इनके बिना मैं कुछ नहीं
मेरा परिवार मेरी जान।
8. इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ ?मुझे इतनी मिलती है,
जैसे रोज कोई त्यौहार है।
9. जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है।
10. वो बेटा बहुत खुशनसीब होता है,
जिसका दोस्त उसका पापा होता है।
11. मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है।
12. सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई।
13. कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं।
14. छोटा भाई या छोटी बहन साथ हो तो परेशान करते हैं,
दूर रहे तो परेशान रहते हैं।
15. मिलने को तो हज़ारो लोग मिल जाते हैं,
लेकिन हज़ारो गलतियां माफ़ करने वाले
“माँ-बाप” दुबारा नहीं मिलते।
CONCUSION
In the intricate tapestry of Hindi culture, family quotes are the threads that bind generations together. They embody love, wisdom, and cultural richness, contributing to the resilience of familial bonds.