Success Quotes In hindi

Success Quotes In Hindi For Whatsapp

Success is the most important in the life. Everyone is in the race of the success they want to achive the goals of the life. And here we have the Success Quotes In Hindi if you are the success man and want that others success in the life so share with it to others. If you want to do make success in life try try again. Here we have Hindi Suvichar/Aaj Ka Vichar must watch the post.

Success Quotes In Hindi

Success Quotes In Hindi

Here we have the Success Quotes In Hindi must share and give the feedback to us.

1. किसी चीज को पाने के लिए चिंता को त्याग दीजिए
और कर्मठ होकर उसकी सफलता के लिए
निरंतर प्रयास करते रहिए..!!

2. कठिनाई तो आएगी मंजिल की यह फितरत है
इससे लड़ेगा वही शख्स
जिसके अंदर लगन और हिम्मत है..!!

3. परेशानियों का आना हमें संकेत देता है
कि हमें अपनी जिंदगी को
बदलने की आवश्यकता है..!!

4. तेज चलने से कई बेहतर है निरंतर कदम
यही एक दिन आपकी
सफलता कायम करेंगी..!!

5. तानो की भट्टी में जलकर आदमी
हीरा बनता है कोयला नहीं..!!

6. हिम्मत बढ़ानी है तो
चुनौतियों को स्वीकार करो
मेहनत करो और
डर का बहिष्कार करो..!!

7. जिंदगी के सफर को एक नया मोड़ देते हैं
मंजिल में आने वाली
कठिनाइयों को मेहनत से तोड़ देते हैं..!!

8. रुतबा ऐसा बनाओ लाखों की शोर में
ताकि मुसीबत भी घुटना टेक दे
तुम्हारी इस भारी मेहनत की दौर में..!!

9. आज जो दूर है कल मिलने को भी तरसेगा
तू बाजीगर है लगातार मेहनत कर
एक दिल जरूर जीतेगा..!!

10. परिस्थितियों को हम बदलकर दिखलाएंगे
हम इस कदर मेहनत को अपनाएंगे..!!

11. मंजिल की ललक तो सबमें होती है
लेकिन मंजिल सिर्फ उसको मिलती है
जो खुद को मंजिल के लायक बनाता है..!!

12. हम किस्मत से नहीं खुद की मेहनत से
मंजिल पाने का रुतबा रखते हैं..!!

13. जो शिद्दत से करते हैं अपनी मंजिल का सफर
उन्हें नहीं होती है रास्तों की फिक्र..!!

Success Quotes In Hindi

Success Quotes In hindi

You can find here Success Quotes In Hindi you are enjoy it i hope you like it must watch and give us feedback.

1. असल में वहीँ जीवन की चाल समझता हैं,
जो सफर में धूल को गुलाल समझता हैं.

2. तू खुद की खोज में निकल,
a तू किस लिए हताश हैं,
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश हैं.

3. उड़ कर गिरना, गिरकर उड़ना
सीखा है मैंने, बस ठहरना नहीं.

4. मेरे अपनों ने धक्का मारा
मुझे डुबाने के लिए,
फायदा ये हुआ साहब
मैं तैरना सिख गया.

5. मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया हैं,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं.

6. मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे हैं,
अपने ही पैरों पर.

7. मैंने अपनी जिंदगी में,
सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.

8. जो उड़ने का शौक रखते हैं,
वो गिरने का ख़ौफ़ नहीं रखते.

9. जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते हैं.

10. संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो.

11. जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.

12. अनुभव के भट्टी में जो तपते है,
दुनियां के बाजार में वही सिक्के चलते है.

13. जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

14. खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

Success Quotes In Hindi For Whatsapp

Success Quotes In Hindi

You must find here Success Quotes In For Whatsapp you must like i hope you give me the respons you like it.

1. Success कितना छोटा शब्द है ना पर
पाने में पूरी जिंदगी निकल जाती है..!!

2. परिस्थितियां चाहे कितनी भी विपरीत हो
हम अंगुलियों का बवंडर
थामने वाले हार नहीं मानते..!!

3. आलसीयो की हर एक
नाकामी के हजार बहाने हैं
बहादुरों को कहां ढूंढने पड़ते जीत के
ठिकाने हैं..!!

4. हनत की तीली से
कामयाबी के चिराग जलाऊंगा
मैं बुझने से पहले
सारा जहां रौशन कर जाउंगा..!!

5. तजुर्बे उम्र से नहीं हालातों से होते हैं
जितने खराब हालातों से आप लगेंगे
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी..!!

6. जो लोग हमेशा खुद से
कंपटीशन करते हैं
एक दिन जीवन में
कुछ बड़ा जरूर करते हैं..!!

7. जिंदगी में कुछ करो या ना करो
पर इतने काबिल जरूर बनो
जहां तुम खड़े हो जाओ
वहां कोई बैठा ना रहे..!!

8. दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.

9. बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.

10. मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.

11. जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.

12. जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

13. जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

CONCLUSION

This article is the base on the success you are want the success everyone want for the success. Here we have the Success Quotes In Hindi you like it and give me the feedback.

Leave a Comment