Here we have the new post for you Everyone needs the vichar on a daily basis You must need it. You have the best vichar for the day and for your life. All of us require daily thought. Here we have the Hindi Suvichar/Aaj Ka Vichar. You have here all types posts Here we have Barish Shayari In Hindi
Hindi Suvichar
Here we have the post Hindi Suvichar. Please share it and give me feedback.
1. रिश्तो की डोर उनसे जोड़िए जो समय आने पर
सहयोग और प्यार दिखाएं ना कि
उनसे जो औकात दिखाएं..!!
2. मेरी काबिलियत हर मुश्किल पर भारी है
क्योंकि जी तोड़ मेहनत मेरी वफादारी है ..!!
3. नहाने धोने से हरि मिले तो नहाऊ मैं सौ बार
हरि तो मिलेंगे सच्चे मन से
इसलिए प्यारे मन का मैल उतार..!!
4. वक्त उसे काबिल बनाता है
जो वक्त को काबिल बनाता है..!!
5. किसी को हमारी वजह से दुख ना हो यही धर्म है
और लोग हमारी वजह से हंसे यही कर्म है..!!
6. आपके द्वारा किया गया व्यवहार
आपके संस्कारों के परामर्श को दर्शाता है..!!
7. सिखा देती है गरीबी तजुर्बे
दुनियादारी के
फुटपाथ पर रहने वालों का
कोई स्कूल नहीं होता..!!
8. आपके द्वारा किया जाने वाला व्यवहार
आपको दिए गए संस्कारों को प्रदर्शित करता है..!!
9. कभी टूटते हैं तो कभी बिखरते हैं
विपत्तियों से ही इंसान ज्यादा निखरते हैं..!!
10. ऐसे ही गुजार ली जिंदगी मैंने
कभी खुदा की रजा समझकर
कभी अपने गुनाहों की सजा समझकर..!!
11. जिंदगी एक शिक्षक की तरह होती है जो
समय समय पर सबकी परीक्षा लेती है।
12. पैसे आज है कल नहीं
पैसे से कोई अमीर नहीं होता
अगर सेहत पूरी तरह से स्वस्थ है
तो इससे बड़ा कोई धन नहीं होता!
Suvichar In Hindi
You could be fine here Suvichar In Hindi You know the values that you can use; take them here and give me feedback.
Aaj Ka Suvichar In Hindi
~ जैसा हम सोचते हैं वैसे ही हम बन जाते हैं।
~ सफलता में दोषों को मिटाने की विलक्षण शक्ति है।
~ हार मत मानो, हमेशा अगला मौका ज़रूर आता है।
~ समस्त सफलताए कर्म की नींव पर आधारित होती हैं।
~ कभी भी एक हार को अंतिम हार के साथ भ्रमित न करें।
~ जब आप सपने देखना छोड़ देते हैं आप जीना छोड़ देते हैं।
व्यक्ति अपने कर्मों से महान बनता है ना कि अपने जन्म से।
~ अच्छा दिखने के लिए नहीं, बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ।
~ अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी ‘मुकद्दर’ बन जाती है।
~ संभव प्राप्त करने के लिए, किसी को बेतुका प्रयास करना चाहिए।
~ सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता, सफलता प्रयासों से हासिल होती है।
Suvichar In Hindi
take from here Suvichar In Hindi must share and give us feedback.
1. सुविचार
अपनी उर्जा को चिंता करने में
खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान
ढूंढने में किया जाए।
2. जिंदगी में कभी समस्याएं आने
पर कभी निराश ना हो,
क्यूकि कमजोर तेरा वक्त होता है,
तू नहीं।
3. जिन्दगी के हाथ नहीं होते, लेकिन
कभी कभी वो; ऐसा थप्पड़
मारती है, जो पूरी उम्र याद रहता है।
4. जिंदगी में अपनेपन का पौधा
लगाने से पहले जमीन परख लेना
क्योंकि, हर मिट्टी की फितरत में
वफा नहीं होता ।
5. परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा
आपको तोड़ती हैं..
उससे कहीं ज्यादा आपको
मजबूत बना देती हैं..।
6. समय रहते खुद को बदल लेना
चाहिए जब समय हमें बदलता है
तो तकलीफ बहुत होती है..
7. सही फैसला लेना काबिलियत
नही है, फैसला लेकर उसे सही
साबित करना काबिलियत है…
8. कुछ लोग अपनी अकड़ की
वजह से कीमती रिश्ते खो देते हैं
और कुछ लोग रिश्ते बचाते-बचाते
अपनी कदर खो देते हैं….
9. छोटी सी दुआ..
जिन लम्हों में आप हसंते हो,
वो कभी खत्म ना हो..
10. जिंदगी ऐसी ना जिओ..
कि लोग फरियाद करें,
बल्कि ऐसी जिओ..
कि लोग तुम्हें फिर – याद करें
11. धैर्य रखिये कभी कभी आपको
जीवन में अच्छा पाने के लिये
सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है..
12. चल जिंदगी की नई शुरुआत करते है
जो उम्मीद औरों से की थी
वो अब खुद से करते है..!
CONCLUSION
Suvichar is the most important thing in life. You must want the suvichar from others, and i mean, you can give to others. I have here the post Hindi Suvichar/Aaj Ka Vichar. I hope you enjoy it alot lot and give feedback to give me the fruit of my efforts.