Barish Shayari In Hindi

Best Barish Shayari In Hindi For Whatsapp/Instagram 2024

Barish is the favourite season of every person, especially girls. People can enjoy the rain and post status updates about it whenever it starts to rain. Here we have best Barish Shayari In Hindi. Youmust watch it and share it. Here we have Valentine Day wishes In Punjabi.

Barish Shayari In Hindi

You can find here Barish Shayari In Hindi; you must share it in the rainy season and give feedback.

Barish Shayari In Hindi

1. बरस रही थी बारिश बाहर और

वो भीग रहे थे मुझ में

2. कोई तो बारिश ऐसी हो जो तेरे साथ बरसे

तन्हा तो मेरी ऑंखें हर रोज़ बरसाती है

3. तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम

आज के बाद

क्योंकि किचड़ हो गया है

बरसात के बाद

4. आसमान में काली घटा छाई है

आज फिर बीवी ने दो बातें सुनाई हैं

दिल तो करता है सुधर जाऊं मगर

बाजूवाली आज फिर भीग कर आयी है

5. हमारे शहर आ जाओ

सदा बरसात रहती है

कभी बादल बरसते है

कभी आँखे बरसती है !!

6. जो वो बरसा तो

इश्क़ होगा और मैं बरसा तो

बस अश्क होगा !!

7. जरा ठहरो की बारिश हे

यह थम जाये तो फिर जाना

किसी का तुम को छू लेना

मुझे अच्छा नहीं लगता !!

8. पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा

की मे कितना प्यार करता हू तुम्हे

तो गिन लो बरसती हुई इन बूंदो को तुम !!

9. तेरे इंतजार का मजा ही

कुछ और है

अरे उसके आगे तो तेरे

इस मौसम का

मजा भी कमजोर है !!

10. मौसम है बारिश का और याद

तुम्हारी आती है बारिश के हर

कतरे से सिर्फ तुम्हारी आवाज़ आती हे !

11. हमें मालूम है तुमने देखी हैं बारिश

की बूँदे मगर मेरी आँखों से

ये सावन आज भी हार जाता है।

12. आँख भर आई किसी से

जो मुलाक़ात हुई ख़ुश्क मौसम था

मगर टूट के बरसात हुई !!

Barish Shayari In Hindi For Whatsapp

Here we have the Barish Shayari In Hindi For WhatsApp. i hope you like it as much as you like the rain and must share it.

Barish Shayari In Hindi

1. बारिश से मोहब्बत मुझे कुछ इस कदर है,

वो बरश्ता उधर है,

और मेरा दिल धड़कता इधर है !

2. मौसम-ए-इश्क़ है तू एक कहानी बन के आ,

मेरे रूह को भिगो दें जो तू वो पानी बन के आ !

3. गुजारिश करता हूं कि उससे अकेले में मुलाकात हो,

ख्वाहिश ए दिल है जब भी हो बरसात हो !

4. रे प्रेम की बारिश हो,

मैं जलमगन हो जाऊं,

तुम घटा बन चली आओ,

मैं बादल बन जाऊं !

5. हो रही है बारिश,

पूरा शहर ये वीरान है,

एक हम ही तो उदास नहीं,

सारा शहर परेशान है !

6. मुझे ऐसा ही जिन्दगी का हर एक पल चाहिए,

प्यार से भरी बारिश और संग तुम चाहिए !!

7. बारिश की बुंदे भी क्या वफा निभाती हैं !

दूर आसमा से निकल कर,

जमी में मिल जाती हैं !

8. बारिश की बूंदे आज मेरे चेहरे को छू गई,

लगता है शायद आसमा को जमी मिल गई !

9. कल रात मैंने सारे ग़म आसमान को सुना दिए,

आज मैं चुप हूँ और आसमान बरस रहा है !

10. पहली बारिश का नशा ही,

कुछ अलग होता है,

पलको को छूते ही,

सीधा दिल पे असर होता है !

11. इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है !

ना चाहते हुए भी कोई शिदत से याद आता है !

12. मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल,

वरना शौक तो आज भी है बारिश में भीगने का !

Barish Shayari In Hindi For Instagram

We have here Barish Shayari In Hindi For Instagram You must visit my site and give feedback.

Barish Shayari In Hindi

1. “आँखों में अपने समंदर समेटा हूँ, ऐ बादल तू मुझ पर मत बरस।”

2. “तू मुझसे मेरी इश्क़ की इंतहा ना पूछ, मेरे आंसू तुम्हें सैलाब बन कर बहा ले जायेंगे।”

3. “अब बारिश ही जाने की उसकी बून्द ख़ुशी के आंसू होते है या गम के।”

4. “बारिश और किसी की याद ज्यादा आ जाए तो सैलाब आता है, एक में बूंदों का दूसरों में आसुंओं का।”

5. “काश ऐसा हो पाता, मेरा प्यार बादल बन कर तुझपे बरसता।”

6. “अब तुझसे क्या शिकवा करूं, लेकिन तेरी यादों की बारिश ने तबाही बहुत मचाई है।”

7. “सावन की बारिश भी शरमा जाए, तेरी यादों में मैंने जितने आंसुओं के सैलाब बहाये है।”

8. “कभी भीगते थे संग तेरे हम सावन की रिमझिम बारिश में, आज अकेला ही भीगता हूँ मैं अपने आंसुओं की बारिश में।”

9. “तकलीफ तो होती होगी उन बादलों को, जिनसे बून्द बिछड़ कर ज़मीन पर आ गिरती है।”

10. “तेरा इश्क़ मेरे जीवन में आंधी सी आई, आंसू बूंदें बन कर सैलाब बनी और सब बहा कर ले गई।”

11. “मत पूछ इश्क़ में दर्द कितना है, आँखों से सैलाब बहाते आशिक़ नजर आते है।”

12. “लगता है ये बादल भी इश्क़ में पड़ गया है, तभी बेवजह बेमौसम बूंदें बरसा रहा है।”

CONCLUSION

This article written for the barish lover who can feel the rain, enjoy the rain, know how to enjoy it and who can run to the outside whenever he/she sees the rain. We have here Barish Shayari In Hindi, which you must watch, share with others and give us feedback.

Leave a Comment