Here we have the new post which is the love of the people heart who are love with the cricket. Cricket is the love and craziness in which people lost of the patience and ready to watch the matches. Here we have Cricket Shayari In Hindi if you are a cricket lover you know all the things. Here we have Wisdom Quotes In Punjabi For Whatsapp/Facebook
Cricket Shayari In Hindi
Here we have Cricket Shayari In Hindi must watch as a cricket lover and share with others who are crazzy for the cricket.
1. घबरा के पीछे हटे ऐसे हम नहीं,
कोशिश करके हारे तो गम नहीं !
2. अभी तो चौका मारा है,
चक्का तो अभी बाकि है,
आगाज देखा है आपने अंजाम तो,
अभी बाकी है !
3. लहू के आग को अब जलाना है मुझे,
पूरी दुनिया को कुछ करके दिखाना है मुझे !
4. लहू के आग को अब जलाना है मुझे,
पूरी दुनिया को कुछ करके दिखाना है मुझे !
5. हम ऐसे घभराये इश्क के मैदान में,
की नो बोल पे भी रन आउट,
हो गए !
6. मेहनत करके अगर पसीना बहाओगे,
क्रिकेट में तुम सेंचुरी जरूर बनाओगे !
7. लोगो को होगी तलब मौहब्बत की,
हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने हैं !
8. जीतने का मजा भी तब आता है,
जब हारने का Risk हो !
9. जिसमे जित फिक्स हो वो खेल ही क्या,
जिस खेल में हार का रिक्स हो,
वो ही मजा है !
10. क्रिकेट की तरह होता है ये प्यार भी,
दिमाग आउट हो जाता है,
और दिल अपील करता है !
11. जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तो,
क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है !
12. तलब लोगो को मोहब्बत की होंगी,
पर हम तो बुरी तरह से,
क्रिकेट के दीवाने हैं !
13. बच्चों को खेलता देख कर,
याद आ जाते है बचपन के वो सुनहरे दिन !
14. सबकी जुबाँ पर यही फसाना है,
हर कोई क्रिकेट का दीवाना है,
महबूबा को न देखा इतना गौर से,
जीतना टीवी पर नजरे जमाना है !
Cricket Lover Shayari In Hindi
Here you could find out the Cricket Lover Shayari In Hindi i hope and tell that you should enjoy it and like it.
1. आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड,या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम,
हार कर भी जीत जाना जानती है भारतीय टीम।
2. रोगी को तो दवा चाहिए,
और जोगी को जप चाहिए,
हम तो है क्रिकेट के पुजारी,
हमें वर्ल्ड कप चाहिए।
3. क्रिकेट सी ही है,
ऐ ज़िन्दगी तु भी,
कभी तो डेढ़-दो सौ काफ़ी,
कभी तीन सौ भी कम।
4. लोगो को होगी तलब मौहब्बत की,
हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने है।
5. जब जब भारत का मैच होगा,
तब तब आसमान के साथ साथ,
धरती का भी रंग नीला होगा।
6. जब जब भारत का मैच होगा,
तब तब आसमान के साथ साथ,
धरती का भी रंग नीला होगा।
7. जब जब भारत का मैच होगा,
तब तब आसमान के साथ साथ,
धरती का भी रंग नीला होगा।
8. लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है,
गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है।
9. जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तों,
क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है।
10. मैं खिलाड़ी था मजा हुआ क्रिकेट का,
लेकिन कोई मेरे दिल के साथ भी यूं खेल जायेगा ये मालुम ना था।
11. मैं अनुभवी बल्लेबाज सा,
हर बार तुमसे अपील करता हूँ,
तुम बेईमान अंपायर सी,
हर बार मुझे आउट दे देती हो।
12. एक और बात थी मुझे छोड़ के जाने की,
कहती थी मुझसे कम क्रिकेट से ज्यादा प्यार करते हो।
Cricket Shayari In Hindi For Facebook
You can find here Cricket Shayari In Hindi must take frm here and watch the site. I hope you like it.
1. मैदान में पसीना बहाते हे क्रिकेट के
जो खिलाडी
उन्हें खेल के मैदान ने सफलता
जरूर मिलती हे।
2. सब खेल समझकर देखते हे क्रिकेट
खिलाड़ियों की धड़कने रुक सी जाती हे
जब गिरती हे कोई अपनी विकेट।
3. मुश्किल कैच को लपकते देखा हे
हाथो से मैच को फिसलते देखा हे
इण्डिया में क्रिकेट का ऐसा क्रेज देखा हे
कभी हारती हुई नजर आती हे टीम तो
हाथो को मसलते देखा हे।
4. इक्का, दुक्का नहीं, हम चौका, चक्का लगाएंगे
आएं हे हम जितने तो, बस जित कर ही जाएंगे
और हार कभी हम मानते नहीं, ये सुनलो
दाव कोई भी हो उसमे, पछाड़ कर ही जायेंगे।
5. अभी तो चौका मारा हे, चक्का तो अभी बाकि हे
आगाज देखा हे आपने, अंजाम तो
अभी बाकी हे।
6. हारने वाला भी एक सिकंदर होता हे
बस पलड़ा आज, दूसरी पारी का भारी हे
हम भी जीते हे कई मैदानो में और जीतेंगे
क्या हुआ तो आज, टीम हमारी हारी हे।
7. कैसा गहरा रिश्ता बन गया हे क्रिकेट से
लाखो का नुकशान हो जाये तो कोई
गम नहीं होता
गम होता हे किसी बल्लेबाज के
आउट हो जाने पर।
8. जित की उम्मीद लगा रख्ही थी
नजर टीवी पर टिका रख्ही थी
दुवाओ की भी फूल चैन बना रख्ही थी
पर जित होती कैसे
पाकिस्तान ने मुर्दो की टीम बना रख्ही थी।
9. नहीं देना किसी को जितने का मौका
हर बोल पर मारना हे
चौका या छक्का।
10. आँखों से आंसू भी निकले हे
कभी टीम के हारने पर
आँखों का तारा बन जाता हे जब कोई
खिलाडी हारे हुए मैच को जिताने पर।
मेरा दिल तोड़ दिया मैच की इस हार ने
इसलिए आज का खाना मेने
भी छोड़ दिया।
11. जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है,
कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर !
12. हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे,
लेकिन यारों,
वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला !
13. मैच की इस हार ने मेरा दिल तोड़ दिया है,
इसलिए आज का खाना मैंने भी छोड़ दिया है !
15. हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी,
हमारी धड़कने तब बढ़ती है,
जब मैच टाई हो जाता है !
CONCLUSION
Here we have post the article for the cricket lover who have the love in the heart for the cricket. Here we have Cricket Shayari In hindi for you the viewers must watch it.