Friendship is a goal that is beautiful in life. Its a relationship that does not require rules and regulations. Friendship only believes in honesty and loyalty; if these things break, the relationship of the friendship is broken. Friends are the angel that Sending from the god. Here we have the beautiful Dosti Shayari In Hindi must watch and share it. Here we have Good Night Status In Hindi
Dosti Shayari In Hindi
Here you find Dosti Shayari in Hindi. You must watch. Everyone who has a strong friendship in their life and wants to share their feelings must share it.
1. जब तक जिएंगे बेमिसाल अपनी यारी रहेगी
सामने कोई भी हो हमारी दोस्ती सब पर भारी रहेगी..!!
2. ना किसी चिराग और ना सितारों से है
जिंदगी में हसीन उजाले तो
सिर्फ यारों से है..!!
3. बाबू सोना कभी काम नहीं आएगी
दोस्तों से वास्ता रखो
जिंदगी खुशहाल हो जाएगी..!!
4. दोस्त तू सिर्फ दोस्त नहीं मेरी आत्मा है
तेरे आने से मेरे सारे
गमों का खात्मा है..!!
5. दोस्ती में कभी डरार ना आने पाए
आ दोस्त कुछ इस तरह से
हम अपनी दोस्ती निभाए..!!
6. तू मेरा जिगरी है तेरी जुदाई सह नहीं सकते
मेरे यारा हम तेरे बिना रह नहीं सकते..!!
7. दोस्त वो नहीं जो मुश्किल में काम आए
दोस्त वह है जिसके साथ रहते
मुश्किल ही ना आए..!!
8. दोस्तों की महफिल में हर गम का बेगाना है
दोस्तों से है असली जिंदगी ये सबने माना है..!!
9. इच्छा और प्रतीक्षा उसी के सामने जाहिर करनी चाहिए
जो आपको खुद से ज्यादा समझता हो..!!
10. हम दोस्तों की तो गालियों में भी प्यार है
बाकी दोस्त तो बहुत है मेरे
मगर खास यही तीन-चार हैं..!!
11. तू मेरा वो दोस्त है जिसके साथ
फोटो तो बहुत कम है लेकिन यादें बहुत है..!!
12. महफिल में दोस्ती की खुशियों का खजाना है
जब यार हो साथ तो हर गम बेगाना है..!!
13. हमारी दोस्ती इरादो से एकदम नेक है
हमे हमारे अलावा कोई
और अच्छा नहीं लगता..!!
14. मेरे दोस्त जो मजा तुझे तंग करने में है
वो मजा किसी
और चीज में कहां..!!
Yari Dosti Shayari In Hindi[/su_heading]
From here you can take the Yari Dosti Shayari In Hindi and share it if you like my efforts.
1. तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा
दोस्त मेरे पास हो।
2. रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती।
3. सच्चे दोस्तो को
सुख दुख की पहचान होती है,
तभी तो जमाने में
दोस्ती महान होती है।
4. हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है।
5. कोई Ex है, ना कोई Next है,
ज़िन्दगी जीता हूं शान से
क्योंकि मेरे लिए तो मेरे दोस्त ही बेस्ट है।
6. बच्चे वसीयत पूछते है ,रिश्ते हैशियत पूछते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते है।
7. अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है।
8. प्यार और शोहरत सब तुझ पर कुर्बान है,
तू सिर्फ मेरा दोस्त नही है,
मेरे धड़कन की जान है।
9. मेरे यार तो बहुत अच्छे हैं,
दिल के बड़े सच्चे हैं,
अकल से थोड़ा कच्चे,
मगर दोस्ती निभाने में पक्के हैं।
10. खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।
11. प्यार में भले ही जूनून है,
मगर दोस्ती में सुकून है।
12. वो बचपन के दिन भी क्या खूब थे,
ना दोस्ती का मतलब पता था
और ना मतलब की दोस्ती थी।
13. यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर
कमबख्त भूख मिटा देती है।
14. लिफाफे में पड़े वो खत अब पुराने हो गए,
सच्चे दोस्तो से मिले अब हमे जमाने हो गए।
Friendship Wali Shayari In Hindi
Here we have the Friendship Wali Shayari In Hindi You visit it and i hope you must like it.
1. लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।
2. कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।
3. हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
4. दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।
5. तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है।
6. सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।
7. रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आजाये मुस्कान होंठों पे तुम्हारी।
8. खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है!
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है!
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,
ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है!
9. “रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है,
सितारों की जरूरत आसमान को होती है,
आप हमें भूल न जाना, क्योंकी
दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है…”
10. न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना…,
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना…
11. कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं,
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता
12. उलझन कोई आए तो मुझसे न छुपाना,
साथ न दे जुवा तो आँखों से जताना,
हर कदम पे साथ हैं हम आपके,
अगर अपना समझते हो तो..
एक बार नहीं दस बार आज़माना.
13. दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे॥
आँखों में यादो की नमी छोर जायेगे,
ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन ……..
जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोर जायेगे.
14. हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता,
जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं,
पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती,
जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं.
CONCLUSION
This article is based on the true friendship that we have in the world. We have anywhere in the world and cannot forget the friendship . Here we have Dosti Shayari In Hindi, you must watch. i hope you like it.