Hello here we have a new post for you. Tis is the quotes about our life. Life is the beautiful and special gift from the god. Don’t waste it in bad and wasted things. as the life is the special as we can bring the post Life Quotes In Hindi for you. You can send it to your friends family members and dears. Positive Thinking Status In Hindi and make them feeligs positive.
Life Quotes In Hindi
Here we have the Life Quotes In Hindi you can take from here and send to other if you like it share and give me a feed back.
1. खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो. सहारे कितने भी
भरोसेमंद हो, एक दिन साथ छोड़ ही जाते है!!
2. खुद पर काबु रखना एक परिपक्व इंसान की निशानी है;
वक्त से पहले खुद पर काबु खो देना अपरिपक्वता की पहचान है।
3. बोलना सीखिए वरना ज़िन्दगी भर सुनना पड़ेगा…
4. कभी-कभी हम धागे ही इतने कमज़ोर चुन लेते हैं कि पूरी उम्र ही गाँठ बांधने में गुज़र जाती है।
5. कागजों को एक साथ जोड़े रखने वाली पिन ही कागजों को चुभती है,
उसी प्रकार परिवार को भी वहीं व्यक्ति चुभता है जो परिवार को जोड़ के रखता है…
6. उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें..लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।
7. इंसान तारों को तब देखता है, जब जमीं पर कुछ खो देता है…
8. टेंशन उतना ही लो जितने में काम हो जाएं, उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाएं..!
9. कठिण परिस्थितियों में संघर्ष करने पर एक बहुमूल्य संपत्ती विकसित होती हैं जिसका नाम है “आत्मबल’…
10. इंसान एक दुकान है और जुबान उसका ताला.. ताला जब खुलता है
तब मालूम होता है कि, दुकान सोने की है या कोयले की…
11. संसार में मनुष्य एकमात्र प्राणी है जिसका जहर उसके शब्दों में है।
12. यकीन करो जो तुम्हें भूल चुका है वो भी याद करेगा, बस उसके मतलब के दिन आने दो..
13. कहानी ज़िन्दगी की यही है… कि इसमें मनचाहा किरदार नहीं मिलता!
14. जो व्यक्ति हर वक्त दुख का रोना रोता है, उसके द्वार पर खड़ा सुख बाहर से ही लौट जाता है।
15. जिसके पास उम्मीद और आस है, वो ज़िन्दगी के हर इम्तेहां में पास हैं…!
Life Quotes In Hindi For Girls
Here we have the Best Life Quotes In Hindi For Girls you should must be watch my posts and visit my site.
1. “दर्द तब होती है, जब खुद को ठोकर लगती वरना दूसरों के तो सिर्फ लहू ही नजर आते दर्द नहीं I”
2. “कोई आपको छोड़ के चला गया तो क्या हुआ I अब जो वो मिले उसकी दुनियां ठहर जानी चाहिए I”
3. “कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पावं रख देते है इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है I”
4. “एक दिन खुद की तलाशी ले ली ,जो भी मिली वो अपनी थी लेकिन अपनी नहीं लगी I”
5. “जो हाशिल नहीं होती है बस वही याद रह जाती है बाकी देती तो बहुत कुछ है ज़िंदगी I”
6. “कुछ ऐसे भी है जो इशारों से दूसरों, के विचारों को दबा देते है I”
7. “आज कल लोग Call करना भूल जाते है लेकिन हिसाब लगाना नहीं भूलते I”
8. “बाद में बस यादें आती है वक्त नहीं, इसलिए जी लो हर एक लम्हा I”
9. “अगर किसी की आस ना हो तो, ज़िंदगी में बड़ी से बड़ी गम भी छोटी ही लगती है I”
10. “ज़िंदगी देती बहुत कुछ है सबको लेकिन याद उसी को रखते है जो हासिल ना हो पाती है I”
Life Quotes In Hindi For What’sapp
You can take from here the Life Quotes In Hindi For Whta’sapp You must watch if you like share and give me feedback.
1. “अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना औररूठें को मनाना आता
हैं !!”
2. “जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है !
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से
3. “अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा
आता है !
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई
ज़रूरत नहीं !!”
4. “ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!”
5. “ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना
चाहिए !
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए !!”
6. “अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद
करो !
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !!”
7. “अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ !
क्योंकि मुझे सपनोसे ज़्यादा अपनों की फ़िक्र
है !!”
8. “हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं !
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें
जाते हैं !!”
9. “कहते हैं बुरा वक़्तसबका आता है !
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता
है !!”
10. “ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों !
इंसान पल भर में याद बन जाता है !!
Life Quotes In Hindi For Facebook
Here ew have Life Quotes In Hindi For Facebook you must send to others.
1. “तूफ़ान का आना भी बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में !
पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन
छोड़ देता है !!
2. “ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से
बनाओगे !
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे !!”
3. “ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है !!”
4. “अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं !
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं
समझती !!”
5. “हमें अपनी ज़िन्दगी में अक्सर वही चीज़े पसंद
आती हैं !
जिनका मिलना बहुत मुश्किल होता है !!”
6. “इतना आसान नहीं होता जीवन का किरदार
निभा पाना !
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने
के लिए !!”
7. “नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये !
जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज़ हो !!”
8. “तुम्हारी यादों से है मेरी ज़िन्दगी में रौनक !
इसलिए अपनी नहीं तुम्हारी ज़िन्दगी की दुआ
करते हैं !!”
9. “जब कोई आपकी क़दर न करें !
तब आपका उसकी ज़िन्दगी से दूर चले जाना
बेहतर है !!”
10. “ज़िन्दगी से शिकवे तो सभी को हैं !
मगर जो मौज से जीना जानते हैं वो शिकायतें
नहीं करते !!”
11. “ज़िन्दगी में रिश्ते ख़राब होने की एक वजह ये
भी है !
कि लोग ज़रा सा झुकना पसंद नहीं करते !!”
12. “बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना !
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती !!”
CONCLUSION
Here we have the best post Life Quotes In Hindi that can help you post a status on what’sapp and facebook you must watch my site and post the life quotes is the best you are vert enjoy it i must request that you can give me the feedback.