Nature Quotes In Hindi

Nature/Beautiful Nature Quotes In Hindi 2024 For Whatsapp

In this digital age, where the hustle and bustle of life often take precedence, it’s essential to take a moment to reconnect with nature. Nowadays, all people are busy with their work and social media, so they lose sight of nature. Nature has natural beauty like snow trees, and water falls that everyone want’s to watch This article delves into the world ofNature Quotes in Hindi,exploring the beauty of language and the profound wisdom it imparts. Here you find Maa Quotes Mothers Quotes In Hindi 

Nature Quotes In Hindi

Here we have the natures of the article, which you can find here: Nature Quotes In Hindi must watch. i hope you like it and share with others.

Nature Quotes In Hindi

1. रंग बिरंगी प्रकृति हर पल मन को भाए
कभी भोर सुहानी तो कभी
शाम मस्तानी हो जाए..!!

2. प्रकृति एक सुंदर रचना है
इसमें ना तो सुख के प्रति खींचाव होता है
और ना ही दुख के प्रति दुराव..!!

3. प्रकृति ब्यूटी और सौंदर्य का
जीता जाता और अनुपम उदाहरण है..!!

4. प्रकृति तो सत्य है फिर इसी का विनाश क्यों
काटते हो वन सारे फिर उसी से आश क्यों..!!

5. यह हवाएं यह सूरज की किरणें
एक नया एहसास देती है
मन करता है इन्हीं में खोया रहूं..!!

6. चाहे कर लो धरा पर कितना अत्याचार
कर आई फिर प्रकृति फूलों का श्रृंगार..!!

7. जल जंगल जमीन जीवो को जगत में जिंदा रखते हैं
और यह सब प्रकृति की गोद से उत्पन्न होते हैं..!!

8.प्रकृति से जुड़ाव ही
खुद से जुड़ाव है..!!

9. प्रकृति के सौंदर्य के आगे
हर एक सौंदर्य, सुंदरता फीकी है..!!

10.जिसे प्रकृति से प्रेम नहीं
वह इंसान असभ्य है..!!

Beautiful Nature Quotes In Hindi

Here you can find Beautiful Nature Quotes In Hindi You must share and give me feedback.

Nature Quotes In Hindi

1. बुझा जिसने वही है सयाना,
प्रकृति में ही छुपा है अपार खजाना

2. कुदरत ने क्या खूब रंग दिखाया है,
इंसानों को प्रकृति दोहन का सबक सिखाया है,
घर में कैद होने के बाद समझ आया है,
कि प्रकृति को हमने कितना रुलाया है।

3. प्रकृति ने ही सबको पोषित किया है,
प्रकृति ने ही सबकुछ रोपित किया है,
प्रकृति से बढ़कर कोई वरदान नहीं,
प्रकृति से खिलवाड़ से बढ़कर कोई पाप नहीं।

4. हमारा पहला कर्तव्य प्रकृति की सुरक्षा,
इससे बड़ा काम नहीं कोई दूजा,
प्रकृति का संरक्षण फर्ज है हमारा,
क्योंकि प्रकृति से ही जुड़ा है जीवन हमारा।

5. पर्वत से सीखो गर्व से शीश उठाना,
सागर से सीखो जी भरकर लहराना,
प्रकृति नहीं सिखाती किसी को ठुकराना,
इसे बस आता है सबको अपनाना

6. हवा की सरसराहट,
चिड़िया की चचहाहट,
समुद्र का शोर,
जंगलों में नाचते मोर,
इनका नहीं कोई मोल,
क्योंकि प्रकृति है अनमोल।

7. प्रकृति कहना चाहती है हमसे,
बचा है वक्त संभल जाओ अभी से,
बहुत हुआ दोहन और चली मनमर्जी,
नहीं सुधरे, तो फिर दिखेगी प्रकृति की सख्ती।

8. सौंदर्यता से प्रकृति भरी पूरी है,
इसकी रक्षा भी उतनी ही जरूरी है।

9. फिजा में बादल छा रहे हैं,
बारिश आने के आसार हैं,
हवा मग्न होकर नाच रही है,
प्रकृति को दिल से आभार है।

10. प्रकृति है सबसे प्यारी,
कभी सूरज की धीमी रोशनी,
कभी हो जाती है धूप चिलचिलाती,
कभी छा जाता है घना अंधियारा,
कभी तारों की रोशनी है टिमटिमाती।

11. कभी आसमां में बादल काले,
कभी आसमां में सफेदी प्यारी,
कभी फूल हैं मुरझा जाते,
कभी खिलती है कली प्यारी-प्यारी।

12. ये प्यारी ओस की बूंदे,
ये खिलखिलाती सूरज की किरणें,
ये लहराते हवा के झोकें,
सब हैं प्रकृति का तोहफे।

13. प्रकृति तेरे हर रूप की मैं दीवानी,
तेरी धूप, तेरी छांव के बिन दुनिया अधूरी,
नदी-नहरों का बहता ये पावन पानी,
ऐसी पावन प्रकृति बिन अधूरी मनुष्य की कहानी।

14. गगनचुंबी पहाड़ी,
ऊंचाई की खामोशी,
सूरज की रोशनी,
चंदा की चांदनी,
कुदरत की मदहोशी,
इनका कर्ज चुका सकती है सिर्फ सरफरोशी।

Nature Quotes In Hindi For Whatsapp

You can find here Nature Quotes In Hindi For WhatsApp, you can enjoy the nature you feel relaxe.

Nature Quotes In Hindi

1. जिसने प्रकृति की सुन्दरता महसूस न की,
उसका जीवन व्यर्थ है.

2. हर अँधेरी रात के बाद,
उम्मीद की एक नयी किरण फिर से आती है

3. प्रकृति से कितना भी भाग लो,
एक दिन इसी में समां जाना है

4. प्रकृति की खोज में निकलोगे, तो खुद को भी पा लोगे

5. मुसीबतों से लड़ना सीखना है तो पहाड़ो से सीखो,
बड़े से बड़े तूफ़ान को रोककर खड़ा रहता है.”

6. ये झरने की महक ये चहचहाती चिड़ियाँ
खूबसूरत हैं दुनियाँ और खूबसूरत हैं कुदरत!!!

7. कुदरत का नियम हैं बनता वहीं हैं
जो सहन करने की क्षमता रखता हैं!!!

8. पेड़ से पत्ते जब गिरते हैं तो वो दुखी नही होता हैं
उसे पता है ये फिर उग जायेंगे.

9. प्रकृति को अपने जितने ही करीब से देखोगें,
आपको उसको उतना ही बेहतर समझेंगे.

10. बहुत जरूरी था प्रकृति के कहर का भी आना
यहाँ हर कोई खुद को खुदा समझ बैठा था..

11. जिस दिन से मैं प्रकृति से रूबरू होने लगा,
उस दिन से मैं खुद को जानने लगा।

12. पुस्तक और प्रकृति से बेहतर,
मित्र दुनिया में और कोई नहीं।

13. पुस्तक और प्रकृति से बेहतर,
मित्र दुनिया में और कोई नहीं।

14. बस जीना पर्याप्त नहीं है… जीवन में धूप (आनंद) , स्वतंत्रता और थोड़े फूल भी होने चाहिए…

CONCLUSION

Nature quotes in Hindi bridge the gap between language and the environment you could found the peace simplicity in the nature you are the person who can feel this peace and relax in it if you choice the nature.

Leave a Comment