Daughters hold a special place in our hearts, and expressing our love for them through words is a beautiful way. Daughters are a great blessing from God for parents. They are our best friends, sometimes guides, and sometimes they do work like moms; they are special gifts from God, like mom. Here Daughter Quotes In Hindi that have a different vibe. Here we have Cricket Shayari In Hindi
Daughter Quotes In Hindi
You could take Daughter Quotes In Hindi that you can share with the sisters and make them special in your life.
1.घर में बेटा हो तो भाग्य उदय होता है,
मगर बेटियों का जन्म तो सौभाग्य से होता है !
2. बेटियाँ तो बेटियाँ होती हैं,
अपने घर की शान और,
सबकी जान होती हैं !
3. बेटियाँ वो प्यारा सा फूल हैं,
जो हर बाग में नहीं खिलता !
4. बेटियाँ तो बेटियाँ होती हैं,
अपने घर की शान और,
सबकी जान होती हैं !
5. घर वालों की खुशी का राज होती हैं बेटी,
हर माँ बाप के सिर का ताज होती है बेटी !
6. माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता है,
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता है !
7. हर घर का सम्मान होती हैं बेटियां,
माता-पिता का अभिमान होती हैं बेटियां !
8. लड़कियाँ खिलौना नहीं होती,
पापा बस प्यार से गुड़िया कहते हैं !
9. लड़कियाँ खिलौना नहीं होती,
पापा बस प्यार से गुड़िया कहते हैं !
10. बेटियाँ भगवान का आशीर्वाद होती हैं,
जो गृह को सुंदरता और प्रेम से भर देती हैं !
11. अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,
तभी तो बेटी मां की परछाईं कहलाती है !
12. हर किसी की किस्मत में कहां बेटियां,
खुदा की नेमत हैं ये नसीबों से ही मिलती है !
13. बेरंग घर को भी खुशी से भर देती हैं,
ये बेटियां !
14. मेरी बिटिया तुम मेरे लिए खास हो,
तुम किसी से कम नही ये हमे अहसास है !
Beautiful Daughter Quotes In Hindi
Here we have the best quotes because we have Beautiful Daughter Quotes In Hindi You must share them and give me feedback.
1. बढ़ जाती है आंखों की चमक मेरी इनकी मुस्कराहट देखकर,
ये बेटियां ही तो हैं जो जीती हैं दूसरों के दुखों को समेटकर।
2. तेरे आने से जो आई थी मेरे आंगन में बहार याद आती है,
तेरे नन्हे पैरों में पड़ी वो पायल की झनकार याद आती है।
4. घर में बेटा हो तो भाग्य उदय होता है,
मगर, बेटियों का जन्म तो सौभाग्य से होता है।
5. जरूरी नहीं कि चिरागों से ही रोशन हो जहां,
घर में उजाले के लिए एक बेटी ही काफी है।
6. हर किसी की किस्मत में कहां बेटियां,
खुदा की नेमत हैं ये नसीबों से ही मिलती हैं।
7. फूलों के आने से पेड़ों की आभा बढ़ जाती है,
बेटियों के होने से ही तो घर में बहार आती है।
8. बाप पेड़ तो बेटियां कलियों की तरह होती हैं,
खिलने पर दोनों ही एक दूसरे से जुदा होती हैं।
9. पिता का प्यार तो हर बेटी को मिलता है,
मगर, बेटी का प्यार मुश्किल से नसीब होता है।
10. बेटे घर के दीपक तो बाती हैं बेटियां,
बिना इनके चिराग रोशन नहीं हुआ करते।
11. ख्वाहिशें दबाकर दूसरों की खुशियां ढूंढती हैं,
ये तो बेटियां है यह अपने लिए कहां जीती है।
12. चाहे जितने भी फूल लगा लो आंगन में,
घर में महक तो बेटी के आने से होगी।
13. अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,
तभी तो बेटी मां की परछाईं कहलाती है।
Beti Quotes In Hindi
You could know Daughters are the angels that are gift from the god and you are the luckiest person of the world if you have a daughter in your life here you could find Beti Quotes In Hindi must watch and give the fedback.
1. माँ की परछाई और पिता का ख्वाब हो तुम,
काँटों के बिच खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम सिर्फ बेटी नहीं अपने माता पिता की जान हो तुम।
2. एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी।
3. लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियाँ,
सरस्वती का मान हैं बेटियाँ,
धरती पर भगवान हैं बेटियाँ।
4. बेटियाँ सभी के नसीब में कहाँ होती है,
घर खुदा को जो पसंद आए वहाँ होती है बेटियाँ।
5. खिलती हुई कलियाँ है बेटियाँ,
माँ बाप का दर्द समझती है बेटियाँ,
घर को रोशन करती है बेटियाँ,
लड़के आज है, तो आने वाला कल है बेटियाँ।
6. अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,
तभी तो बेटी माँ की परछाईं कहलाती है।
7. किस्मत वाले है वो लोग
जिन्हें बेटियां नसीब होती है,
ये सच है कि उन लोगों को
रब की मोहब्बत नसीब होती है।
8. घर में बेटा हो तो भाग्य उदय होता है,
मगर बेटियों का जन्म तो सौभाग्य से होता है।
9. घर के आंगन को महकाती है बेटियाँ,
माँ बाप को दुःख हो तो सह नही पाती है बेटियाँ,
धन दौलत नही सिर्फ घर का सुख ही चाहती है बेटियाँ।
10. बेटी बोझ नहीं सम्मान है,
बेटी गीता और कुरआन है,
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी माँ-बाप की जान है।
11. बढ़ जाती है आँखों की चमक मेरी इनकी मुस्कराहट देखकर,
ये बेटियाँ ही तो हैं जो जीती हैं,
दूसरों के दुखों को समेटकर।
12. बेटियाँ खुदा की दी हुई बरकत होती है,
बहुतो के लिए बेटियाँ जहमत होती है,
खुशनसीब है वो जिनके पास बेटियाँ है,
माँ-बाप के लिए बेटियाँ रहमत होती है।
13. एक पिता ने क्या खूब कहा
की मुझे इतनी फुर्सत कहाँ मैं तक़दीर का लिखा बदल सकू,
बस मेरी बेटी की मुस्कुराहट देखकर समझ जाता हूँ,
कि मेरी तकदीर बुलंद है।
14. कौन कहता है बेटियाँ पराई होती है,
बेटियाँ घर की रौनक होती है,
अरे जरा जाकर पूछो उनसे,
जिनकी कलाई आज भी सुनी है।
15. लोग कहते है बेटियों का कोई घर नहीं होता,
बेवकूफ हैं वे लोग क्योंकि
बेटियों के बिना कोई घर ही नहीं होता।
Conclusion
Daughters are the stars that play in your garden, and when they grow up, they leave us. These are the quotes that you have for your daughter. These are the Daughter Quotes In Hindi. I hope these quotes are meaningful and heartwarming for you.