Siblings are a great blessing and a gift from God. if you have siblings, you can understand that we can not live without them, but we can not live without fight with them. Siblings are our biological reality; we can share everything with them without any fear. So here we have Sibling Quotes/ Bhai Behan Shayari In Hindi that you must share with your siblings.
Happy Siblings Day Quotes In Hindi
You can share with you siblings these Happy Siblings Day Quotes In Hindi on that day.
1
प्यार भी करती है,
मुझे डांटती भी है,
वो बहन ही है जो,
मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
2
मेरे हर गम को अपना बना लेता है,
वो मेरा भाई ही तो है,
जो खुद रोकर भी मुझे हंसा देता है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाए
4
मेरे लक को गुड लक बनाती है,
मेरी बहन ही है, जो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
6
मुझ पर मुसीबत आती है तो वो संभाल लेता है,
पीछे हटने का भाई नाम नहीं लेता है,
खुश रहूं मैं और मेरा परिवार सारा,
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
8
Bhai Behan Shayari In Hindi
मेरी दुआओं में हर दम तुम्हारा नाम होगा,
ज़िन्दगी के हर पल में तुम्हारा साथ होगा।
चाहे कितनी भी आए मुश्किलें,
मेरा भाई सदा खुशहाल होगा।
2
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके
सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो,
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है!
3
भाई-बहन का रिश्ता, है कुछ खास,
लड़ाई भी प्यार से, और नाराजगी भी पास।
साथ में हर खुशी, साथ में हर गम,
ऐसा प्यारा रिश्ता, है सबसे अनमोल रत्न।
4
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं!
5
बहन की मुस्कान में, बसती है खुशी,
भाई के साए में, मिलती है जिंदगी।
दूरी चाहे हो कितनी भी, ये प्यार नहीं होता कम,
क्योंकि भाई-बहन का रिश्ता है, सबसे महान।
6
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर खुशियों का पहरा है,
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है!
7
कितना प्यारा कितना सुन्दर,
ये सारा बर्ह्माण्ड है इस बर्ह्माण्ड में,
सबसे प्यारा भाई-बहन का प्यार है!
8
बड़ी हो तो गलती पर कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी बोलने वाली,
ऐसी होती है बहना..
9
साथ पले और साथ बढ़े हैं ,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया ये त्यौहार..!
10
बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा मैं,
खुद रो कर भी तुझको हंसाऊँगा मैं..!
11
तुम पूरी दुनिया को चकमा दे सकते हो,
पर अपनी बहन को नहीं..!
12
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें..!
13
जब एक बहन परेशान होती है,
तो दूसरी बहन उसकी परेशानी पर परेशान हो जाती है..!
Sisters Quotes In Hindi
Sister is the second mother who gives royal treats after the mother. So you can please share these Sisters Quotes In Hindi.
1
बड़ा भाग्यशाली है हर वो इंसान जिसके हिस्से यह सुख आया है,
भाई की एक खुशी के लिए बहन ने हंसकर दुखों को अपनाया है।
2
बहन उन्हीं के हिस्से आती है, जिनके होते हैं कर्म महान
सभ्यताओं का संरक्षण करती, नारी ही करती है कल्याण
3
आकाश में जितने भी तारे हैं या कि वह प्रतिबिंब हमारे हैं
बगिया है जैसे बहना की तरह, जिसने फूल दिए कई सारे हैं।
4
शर्म नहीं तू गर्व हैं बहना, मेरी कलम का लिखा तू हर्फ़ है बहना
तेरी नीयत मेरी पहचान है बहना, तू मेरी इकलौती शान है बहना
5
मैं अकेला रह जाता मायूसी भर के, जो तू मेरे घर का चिराग ना बनती
मैं फिर कभी ऐसा हसमुख ना होता, जो तू बहना मेरा मान ना बनती
6
मेरी बहन ही तो है जो रोज मेरा हाल कुछ इस अंदाज़ में पूछती है
मेरी बहन ही तो है जो रोज मेरा हाल कुछ इस अंदाज़ में पूछती है
7
तेरे बिना तेरे भाई के वजूद की कोई कल्पना नहीं
बहना! तेरी खुशियों के बिना, खुशियों की कोई गणना नहीं
8
जिस भाई की कलाई पर बहन रक्षा सूत्र बंध जाता है
कर्मों से होकर फिर महान, वह भाई वीर बन जाता है
-मयंक विश्नोई
9
परिवार का तुम पर स्नेह बड़ा, मैं भी तुम पर गर्व करता हूँ
बहन तुम्हें खुश रखने का ही मैं अपना धर्म समझता हूँ
-मयंक विश्नोई
10
हक़ भी इतना मुझ पर तुम्हारा कि कोई दूसरा मुझसे उलझता नहीं
पर क्यों तुम्हारे सामने बहना, मेरा एक भी पैंतरा चलता नहीं
-मयंक विश्नोई
11
मोबाईल को जैसे ही छूता हूँ तुम तब ही प्रकट हो जाती हो
दुनियाभर की बात सुनाकर, बहना तुम मुझे डराती है
-मयंक विश्नोई
12
जो समस्याएं तुम्हें सताने लगे, कोई तुम पर उंगली उठाने लगे
डरना नहीं-घबराना नहीं, बहन एक बार बढ़े क़दम को पीछे हटाना नहीं
-मयंक विश्नोई
CONCLUSION
The siblings are the most precious thing in the world so if you love any of your siblings, share it and love your sibling. We have here Siblings Quotes In Hindi must share.