Sister Status In Hindi

Best Sister Quotes In Hindi For Whatsapp Facebook 2024

Welcome! Here we have the new post. The post is Best Sister Quotes In Hindi for 2023. The most special relationship in the world is that of a sister. They are our friends, crime partners and the best promiser. sister is the friend of the siblings. Sisters are a great blessing. If you have, you are so lucky because you have two mothers in the world. so have the special status for them that you can send your sister and show your feelings to them. Here we have Breakup Status In Hindi for you. I know you like it.

Sister Quotes In Hindi

Sister Status In Hindi

Here you can find Sister Quotes In Hindi If you like them, please share and give us feedback.

सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं ख़ुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो ख़ुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी।

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा,
अटूट रिश्ता है भाई-बहन का हमारा,
तू दूर चाहे कितनी भी हो जाए बहना,
पर मेरे दिल से दूर कभी ना होना।

चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी बहना हैं।

प्यारी बहना,
लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहन,
और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा भाई।

बहन मेरी हजारों में एक है,
मुस्कुराहटें उसकी लाखों में एक है,
किस्मत वाले होते हैं जिन्हें मिले आप जैसी बहन,
क्योंकि आप जैसी पैदा होती करोड़ों में एक है।

रुलाना हर किसी को आता है,
मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई,
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन।

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता।

प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिंदगी अधूरी हैं।

Beautiful Words For My Sister  In Hindi

Here we have the beautiful post for the sister Beautiful Words For My Sister In Hindi hope you must enjoy it share and give me feedback.

बहन,
एक शब्द है,
जो तीन अक्षर से बना हुआ है,
सौ से भी ज्यादा लड़ाई,
कभी खत्म न होने वाला प्यार और विश्वास है,
हजारो भावनाएँ है एक दूसरे के लिए,
वो जो सबसे प्यारी
मेरे दिल के सबसे करीब है।

केवल बहन ही होती है,
जो पिता की तरह डॉट सकती है,
माँ की तरह देखभाल कर सकती है,
भाई की तरह मना सकती है,
और दोस्त की तरह मुश्किल वक्त में
साथ दे सकती है।

वो भाई-बहन ही कहाँ जिसमें रिश्ता ना हो,
वो रिश्ता ही कहाँ जिसने प्यार ना हो,
वो प्यार ही कहाँ जिसमें लड़ाई ना हो,
वह लड़ाई ही कहाँ जिसने भाई-बहन ना हो।

भाई से ज्यादा ख्याल रखने वाला
साथी कोई और नहीं हो सकता
और बहन से अच्छी कोई
और दोस्त नहीं हो सकती।

भाई-बहन का रिश्ता बड़ा अनोखा होता है,
कभी रुलाते है, तो हँसा भी देते है,
कभी रूठते है, तो मना भी लेते है।

खट्टा मीठा बड़ा अनोखा रिश्ता है हमारा,
कहलाता तो भाई बहन का रिश्ता,
लेकिन स्वर्ग से भी सुन्दर ये रिश्ता है।

कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको,
खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको।

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे बहन दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।

बहुत लकी है वो,
जिनको बहुत केयर करने वाली बहन मिलती है।

लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरी बहन तो साथ है।

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।

Sister Quotes In Hindi

Sister Status In Hindi

Take from here Sister Quotes In Hindi You send your sisters and love with them Please like my effort and send other

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे भैया हैं…!!

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे.. मेरी बहन तो साथ हैं..।

दूसरे की बहिन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहिन के बारे में सुन सको।

एक बहिन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के वह ख़ज़ाने याद रहते हैं….!!!!

मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन,
तेरे बदले में ज़माने की कोई चीज़ न लू!

दान देने से पहले अपने कमजोर भाई को सहारा दो,
क्युकी तुम्हारे दान की भगवन से ज्यादा तुम्हारे भाई को जरुरत हैं ।

बस मेरी हर पल यही दुआ रहे,
हमेशा हर वक़्त मेरी बहना के चहरे पे मुस्कराहट कायम रहे ।

कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है…

महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है ये भाई!

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं ।

प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं ।

Sister Quotes In Hindi

Sister Status In Hindi

You can take from here Sister Quotes In Hindi and please share with others.

बहन की खुशी के लिए सब कुछ छोड़ देंगे
अगर किसी ने उसको छेड़ा
तो उसको तोड़ देंगे..!!

मेरी बहन से मुझे बहुत प्यार है
उसके लिए मेरा सब कुछ कुर्बान है..!!

बहन जन्नत का दिया हुआ उपहार है
जिसके होने से हर घर में
खुशी का त्यौहार है..!!

ज़िन्दगी में बहन का साथ है
और कौनसा तोहफा बाकि है
की मेरी बहन मुस्कुराती रहे मेरे लिए
इतना ही काफी है..!!

मुझे अपनी बहन के संग हमेशा रहना है
दुःख हो या सुख सब कुछ तेरे संग सहना है..!!

मेरी बहन मेरे खुशियों की तिजोरी है
उसके बिना मानो
जैसे जिंदगी अधूरी है..!!

जो हमारे हिस्से के दुखों को भी
कर लेती है आसानी से सहन
हम प्यार से कहते हैं उसको बहन..!!

जैसे चाय में चाय पत्ती जरूरी है
वैसे ही जिंदगी में
एक बहन का होना भी जरूरी है..!!

बहन होने का फर्ज वो अच्छे से निभाती है
उम्र में तो है मुझसे छोटी पर
बड़े होने का फर्ज हर समय जताती है..!!

क्या हुआ मेरा भाई मुझसे दूर है
पर मेरे दिल के सबसे करीब है..!!

मेरी बहन फलक का वो चमका सितारा है
जिसे मैं ना देखूं तो मेरा कहां गुजारा है !

बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा
खुद रोकर भी तुझे हँसाउंगा !

गलती से बहन की पसंद की
कोई चीज का ले लो
तो सारी जिंदगी है सुनना पड़ता है
कि आखिर choice किसकी है!

फूलों से सजी हो हर रात तुम्हारी
जिससे महके सुबह तुम्हारी
दुआ है खुश रहे हमेशा बहन हमारी

भाई जितना भी तंग करें बहनों को
मगर बहनों की जान होते हैं भाई !

कैसे दिखाऊं बहना
मेरे लिए कितने अनमोल हो तुम
मेरी जिंदगी की खुशियां
जिंदगी का मोल हो तुम!

CONCLUSION

This post is made for all of the word sister this is the post Sister Status In Hindi you should take from here and send your beloved sisters.

Leave a Comment