Smile Quotes In Hindi

Smile Quotes In Hindi 2023

Here we have a new post on smile because most of the moment of life which we can spend with the smile. Smile is the most precious things it can be solve the problems most of the time so be smile and make your life easy.Here we have Smile Quotes In Hindi you must share with others.

Smile Quotes In Hindi

Smile Quotes In Hindi

Smile is the thing which you can spread between the the people without here we have Smile Quotes In Hindi you must share it.

1. यूं ही खुश रहा कर तुझमें मेरी जान बसती है
बहुत अच्छा लगता है जान
जब तू हंसती है..!!

2. मुस्कुराना हमेशा आदत रहे तुम्हारी
ए मेरी जान ऐसी खुदा से अर्जी है हमारी..!!

3. खोई हुई स्माइल को फिर से जगा रहे हो तुम
कहते तो कुछ नहीं बस याद आ रहे हो तुम..!!

4. अगर साथ मुस्कान है तो फिर फकीरी कैसी
जो नहीं साथ उसका फिर अमीरी कैसी..!!

5. फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए
खुशी हो या गम चेहरे पर हंसी
भरपूर होनी चाहिए..!!

6. ओय सुन
तेरी इस मुस्कान को संभाल कर रखना
जान बसती है इसमें मेरी..!!

7. तुम्हारा आज फिर से खयाल आया है
तुम्हारी हल्की सी हंसी देखकर
आज फिर से तुम पर प्यार आया है..!!

8. किसी को अपना हाल तक नहीं बताते हैं
तू देखना जिंदगी हम कितना मुस्कुराते हैं..!!

9. जैसे किसी तितली की आहट
ठीक वैसे ही है तुम्हारी मुस्कुराहट..!!

10. हर दर्द हवा बनकर उड़ जाता है
जब यार मेरा बेखौफ मुस्कुराता है..!!

11. तू हंसे तो जिंदगी भी खुल कर मुस्कुराए
तेरी मासूमियत पर दिल फिदा हो जाए..!!

12. बड़ी देर से रहते आए हो
इस दिल के मकान पर
क्या एक मुस्कुराहट तक नहीं दोगे
किराए के तौर पर..!!

13. तुम्हारी मुस्कुराहट में
जान अब भी मेरी बसती है
तो क्या हुआ जो आज तू
किसी और की बाहों में हंसती है..!!

14. मोहतरमा तुम्हारी स्माइल कातिलाना है
इसके आगे बियर का नशा भी कुछ नहीं..!!

Beautiful Smile Quotes In Hindi

Smile Quotes In Hindi

You should find here Beautiful Smile Quotes In hindi share it and smile and make the moments happy.

1. तुम्हारी मुस्कान एक ऐसा वरदान है,
जो हर गम को भूला देती है,
रोते हुए व्यक्ति भी देख लें,
तो उसके चेहरे पर हंसी ला देती है।

2. आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
खुशियों के लम्हे सजाते रहें,
गम आए न कभी जीवन में,
आप इतनी दुआएं पाते रहें।

3.तुम्हारी मुस्कान ही,
तुम्हारी पहचान बन जाएगी,
देख लेना एक दिन तुम्हारी मुस्कान,
तुम्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

4. फूलों की तरह जिंदगी मुस्कुराएगी,
तुम्हें हंसता देख हर ख़लिश मिट जाएगी,
जश्‍न मनाना हर पल का,
जीवन में तुम्हारे इतनी खुशियां आएंगी।

5. राह में जब भी मिलना,
हंसते हुए मिलना,
तेरे मुस्कान की वजह से ही होता है,
हमारा मिलना जुलना।

6. गुलजार भी लिखते होंगे,
तेरे मुस्कान पर शायरी,
इतनी हसीन है मुस्कान तुम्हारी,
भर गई होंगी उनकी कई डायरी।

7. रेगिस्तान में बरसात ला दे, ऐसी है आपकी मुस्कान,
क्या करें, आप अभी भी है इस बात से अनजान।

8. तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं।

9. तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है,
तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है।

10. हार कर भी मुस्कुराना ही तेरी जीत है,
बीते लम्हों को भूल जाना ही दुनिया की रीत है।

11. आपकी मुस्कान थकान में विश्राम है,
अंधकार में उजाला है,
गम में खुशियों की प्याली है,
आपकी तो बात ही निराली है।

12. तेरी मुस्कराहट में कमी नहीं होगी,
आंखों में कभी नमी नहीं होगी,
मिलेगी खुशियां तुम्हें बेमिसाल,
ऐसी हमारी हर दुआ होगी।

13. चेहरे पर हमेशा मुस्कान सजाकर रखना,
सबसे हमेशा ऐसे ही अच्छा व्यवहार बनाकर रखना।

Smile Quotes In Hindi For Whatsapp

Smile Quotes In Hindi

You got here the Smile Quotes In Hindi For Whatsapp you must find here and take and then give us feedback.

1. अगर देखा जाएं तो मुस्कान सबसे सस्ती उपहार है,
जिसे हम किसी को भी दें सकते हैं,
और इसमें शक्ति इतनी है कि
इसके बदलें हम राज्यों को जीत सकते है !!

2. अगर ख़ूबसूरती एक शक्ति है
तो मुस्कुराहट उसकी तलवार है !!

3. अपनी मुस्कुराहट की वजह से
आप अपनी ज़िन्दगी को और भी
ज़्यादा ख़ूबसूरत बना सकते हो !!

4. हमेशा मुस्कुराते रहो,
ये एक ऐसी चीज़ है
जो हर किसी के दिल को
क़ैद कर सकती है !!

5. विज्ञान सोचना सिखाता है
लेकिन प्रेम मुस्कान सिखाता है !!

6. मुझे मुस्कान बेहद पसंद है
चाहें वो दर्द के माध्यम से ही क्यों न हो !!

7. मैं एक मुस्कान के साथ काम करने आया हूँ,
और मैं हंसी के साथ इसे छोड़ देता हूँ।
मैं कितना अधिक  भाग्यशाली हूँ

8. मेरा मानना है कि महिलाओं के शस्त्रागार में मुस्कान से बढ़कर कोई हथियार नहीं है,
जिसके आगे पुरुष इतना असहाय पड़ जाएं !!

9. दुनियां एक दर्पण की तरह है,
आप इस पर क्रोधित होते हैं
तो यह आप पर क्रोधित होगी और
आप मुस्कुराएंगे तो यह भी मुस्कुराएगी !!

10. मुस्कुराने और भूल जाने में बस एक पल लगता है,
फिर भी जिसे इसकी ज़रूरत हो,
उसके लिए ये ज़िन्दगी भर बनी रहती है !!

11. मैं आपके चेहरे पर मुस्कान और
आँखों में दुःख से मोहित हो गया हूँ

12. जिस किसी के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है,
वह अपने अंदर एक ऐसी कठोरता छुपाये रहता है,
जो लगभग बहुत ही भयानक होती है

13. यदि आपके अंदर केवल एक ही मुस्कान बची है
तो इसे उन्हें दीजिए जिससे आप प्यार करते हो !!

14. अगर आप गरीब हो और आप किसी को कुछ नहीं दें सकते,
तो आपके पास अनमोल मुस्कान है इसे लोगों को दो

CONCLUSION

Conclusion of the article is that you can smile anytime and before any work if you work happy you enjoy the work be happy and smile and spreed the smile around to you here you have Smile Quotes In Hindi.

Leave a Comment