Zindagi Shayari In Hindi

Best Zindagi Shayari For Facebook WhatsApp In Hindi 2024

Here we have the new article on life. As we say, you have life for 1 time, so you can do anything that you want to do. Life is precious gift from God, so you can’t waste it on selfish things. Life is unconditional so read about it. Here i have Zindagi  Shayari In Hindi i hope you like it very much.

Zindagi Shayari In Hindi

Zindagi Shayari In Hindi

We have here the most wanted topic, Zindagi Shayari In Hindi. You must watch it and share it to your dears.

1. ज़िन्दगी को ज़िन्दगी ब्वनाने के लिए हर रोज
ज़िन्दगी की जंग से लड़ना पड़ता है..!!

2. ज़िन्दगी में अपने दिल को साफ़ करो
और जो तुमसे खफा है
उसे दिल से माफ़ करो ..!!

3. जिंदगी हर वक्त एक नई चोट
लेकर चली आती है
माना STRONG हूं मैं पर
पत्थर तो नहीं..!!

4. घर की जिम्मेदारी निभाना जरूरी है
इसीलिए जनाब 15 की उम्र में ही
नौकरी करना हमारी मजबूरी है..!!

5. हंसकर टालने वाले पहले
रोकर समझ चुके होते हैं जनाब..!!

6. तलब उसकी करो जो किसी के पास ना हो
भुला दो उसे जिस पर
विश्वास ना हो..!!

7. जिंदगी मिली है तो खुलकर जिएंगे
हम हारकर बैठ जाने वाले
लोगों में से नहीं है..!!

8. किसी के लिए वक्त बर्बाद करने से अच्छा है
खुद के लिए वक्त निकालो और
अपने आप को संवारो..!!

9. इश्क और नशे हिसाब से करना
वरना रातें खराब होंगी..!!

10. ना घूमने के लिए कार चाहिए
ना गले के लिए हार चाहिए
जीनी है अच्छे तरीके से जिंदगी
तो सिर्फ प्यार मित्र और परिवार का साथ चाहिए..!!

11. संघर्ष क्या होता है हमसे पूछिए
किराए के कमरे में गुजारा है जीवन..!!

12. बहुत परेशान है लोग हमसे
ए जिंदगी जा तुझे भी इजाजत है
चली जा मुझे छोड़ के..!!

13. खुद में हीं ढूंढ लेना सुकून जिंदगी का
यह ख्वाहिशें हमें जीने नहीं देती..!!

14. काम भी बहुत बेहतरीन चीज है यारों
जब तक पड़ता है तब तक लोग याद रखते हैं..!!

Shayari For Zindagi In Hindi

Zindagi Shayari In Hindi

You got from here the Shayari For Zindagi In Hindi you like it, i hope you will share it to others who can love life.

1. जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है न ख्वाब आते हैं !

2. ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है,
अगर आज खुद पर भरोसा करेगा,
तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे !

3. जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे,
समझदार हुये तो जिंदगी मजे ले रही है !

4. खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है,
साथ तुम्हारा हो और जिन्दगी कभी खत्म न हो !

5. उम्मीद मत छोड़ना ए जिंदगी,
कल का दिन आज से बेहतर होगा !

6. अजीब तरह से गुजर रही ज़िन्दगी अपनी,
दिलों पे राज किया फिर भी मोहब्बत को तरस रहे है !

7. जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है !

8. अनजान राहों पर चल रहा था,
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई !

9. ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी

10. यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों,
रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के !

11. जिंदगी इतना भी मत सीखा,
अब थोड़ा साथ भी दे दे !!

12. ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की !

13. ज़िंदगी में कुछ खत्म होना जरूरी होता है,
कुछ नया शुरू करने के लिए !

14. जरा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत हैं !

Shayari For Life In Hindi

Zindagi Shayari In Hindi

Here we have Shayari For Life In Hindi you would like to share it with your life partner friends and family so share it with them.

1. यदि ज़िन्दगी के बारे में पहले से पता होता
तो यह जीवन नहीं रह जाता,
और स्वादहीन हो जाता।

2. ज़िन्दगी कोई समस्या नहीं है जिसे हल किया जाए,
बल्कि यह एक वास्तविकता है
जिसे अनुभव किया जाना चाहिए।

3. ज़िन्दगी आपको जो देता है उसके लिए समझौता न करें
जीवन को बेहतर बनाएं और कुछ बनाएं।

4. हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।

5. जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
पर किसी की मजबूरी का नहीं,
अगर जिंदगी मौका देती है तो धोखा भी देती हैl

6. ज़िन्दगी साइकिल की सवारी करने जैसी है,
अपना संतुलन बनाये रखने के लिए
आपको अवश्य ही चलते रहना चाहिए।

7. जिंदगी के पथ पर
जिसने असफलता से सीखा है
सफलता की ऊंचाइयों को
बस उसी ने जीता है।

8. ज़िन्दगी पाठों का एक क्रम है
जिसे समझने के लिए जीना चाहिए।

9. खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है,
साथ तुम्हारा हो और जिन्दगी कभी खत्म न हो।

10. कभी हारने का इरादा हो,
तो उन लोगों को याद कर लेना,
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।

11. जब हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं,
तो हम कभी नहीं जान पाते कि
हमारे जीवन में या दूसरे के जीवन में
क्या चमत्कार हुआ है।

12. सारे खेल तो जिंदगी खेलती है
जिंदगी के इस जाल में हम केवल
अपना किरदार निभा रहे हैं।

13. जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं हमसफ़र नहीं।

COCLUSION

Conclusion of the article is that the life is the important for everyone you should must do anything and enjoy it. Don not heart anyone and live your life peacefully here we have Zindagi Shayari In Hindi you must watch.

Leave a Comment