Every one want to share the whishes with there beloved and dears on many things. Here we have the best in every post Best Wishes/Best Of Luck Wishes In Hindi you send to others on there exams and their life exams. You must say good luck to your dears. You must visit the site for more post. Here we have Dosti Shayari In Hindi
Best Wishes In Hindi
You can find here Best Wishes In Hindi you take from here and send to the others.
1. हर कामयाबी पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
उम्मीद है एक दिन वक़्त भी आपका गुलाम होगा…
Best of Luck for Your Exam!
2. ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है
3. खुदा हर नजर से बचाए आपको,
चाँद सितारों से ज्यादा सजाए आपको
4. उदास हो कभी तो मेरी हंसी मांग लेना,
गम हो तो मेरी ख़ुशी मांग लेना,
रब तुझे लम्बी उम्र दे,
एक पल भी कम पड़े तो मेरी,
जिंदगी मांग लेना…
5. परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने
वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है
6. दुःख क्या होता है ये कभी पता न चले,
खुदा जिंदगी में इतना हँसाए आपको…
7. परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है
8. पलभर की भी तन्हाई नसीब न हो,
कोई भी गम तुम्हारे करीब ना हो,
रब तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियाँ दे,
की तुमसे बढ़कर कोई खुशनसीब ना हो…
9. सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
और हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुश रहे,
की हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे…
10. जितने हैं आसमान में सितारे उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की बुरी नजर न लगे
हर कामयाबी कदम चूमें तेरी,
आज दिन है दिल से दुआ देने का,
तू सदा खुश रहे ये ही इल्तिजा है मेरी…
11. खिलते फूलों की सदा हो जाए
इतनी हसीं हवा हो जाए
मांगते ही हाथ में खुशियाँ रख दे
इतना मेहरबान आप पर खुदा हो जाए!!!
12. शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को तकलीफ़ तो होती है,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!!
13. बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
14. तुम उदास हो तब हंसी मेरी लेना,
कोई गम हो तुम्हे ख़ुशी मेरी लेना,
खुदा तुम्हे लम्बी उम्र दे,
और कम हो तो ज़िंदगी मेरी लेना…
Best Of Luck Wishes in Hindi
You can take from here the Best Of Luck Wishes In Hindi you can send to the oyher.
1. कभी खुद पर न करना शक,
मिलेगा वो जो है तेरा हक,
नई शुरुआत के लिए मेरे दोस्त
बेस्ट ऑफ लक।
2. किस्मत से हार कर कभी झुकना नहीं,
मंजिल से पहले कभी रुकना नहीं।
गुड लक दोस्त
3. खुदा का हाथ तेरे सिर होगा,
हर मुसीबत का हल होगा।
पल भर को गम की घड़ियां होगी,
फिर खुशियां हर पल होगी।
4. हर महफिल की शान बनेगा,
मेरा दोस्त एक दिन महान बनेगा,
हर गलियारे में होगी चर्चा तेरी,
देखना एक दिन ऐसा इंसान बनेगा।
बेस्ट ऑफ लक
5. हर मन्नत पूरी हो जाए तुम्हारी,
यही दुआ है खुदा से हमारी।
चढ़ो इतनी कामयाबी की सीढ़ियां,
जितना चढ़ न पाए कोई दोबारा।
6. तमन्नाओं से भरा हर पल हो,
खुशियों से भरा आने वाला कल हो,
दुःख न छू सके मेरे यार को,
ऐसा उसका हर पल हो।
गुड लक
7. रख हौसला हर काम सफल हो जाएगा,
खुद-ब-खुद तेरी मुसीबत का हल हो जाएगा।
बेस्ट ऑफ लक
8. तू खुद की तकदीर लिखेगा,
जीवन के हर खेल में जीतेगा,
सबसे अलग होगी शोहरत तेरी,
जिसे हर कोई दिखेगा।
गुड लक
9. कदम रुक जाएं, पर इरादे थकने न देना,
मंजिल की राह से खुद को भटकने न देना
10. चलेगा तभी तो बढ़ेगा,
रुककर अपनी किस्मत से कैसे लड़ेगा।
बेस्ट ऑफ लक
11. तेरा रास्ता हो आसान,
तू बन जाए अपनों की शान,
हो हर दिन तरक्की तुम्हारी,
यही है मेरे दिल की अरमान।
12. चांद-सी रोशन हो किस्मत आपकी,
सितारें भी किया करें इज्जत आपकी,
बुलंदी खुद कदमों की धूल बन जाए,
इतनी ऊंची हो शख्सियत आपकी।
13. बेस्ट ऑफ लक मेरे यार,
तुझे मिले तेरा प्यार,
रब से यही है अरदास,
तू बन जाए सुपरस्टार।
14. रास्तों में कामयाबी का मंजर शामिल हो,
खुदा करे आप जीवन में इतने काबिल हो,
धीरे-धीरे ही सही पूरे हों सारे ख्वाब आपके,
जहां भर की आपको तरक्की हासिल हो।
15. फेल होने का छूट जाए भ्रम,
बस लगा रहे पढ़ाई में मन,
इतना ही है भगवान से निवेदन,
रहे कामयाब मेरा दोस्त हरदम।
Best Wishes In Hindi For What’sapp In Hindi
Here are the Best Wishes In Hindi For What’sapp If you like them, please share them and give me feedback.
1. उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है…
2. मुस्कान तेरे होठों से कही जाए ना,
आँसू तेरी पलकों पे कही आए ना,
पूरा हो तेरा हर ख्वाब,
और जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आए ना…!!
3. नीयत साफ हो जिनकी उनके कदमों
में जमी होती है,
आसमां में उड़ने वालों को
कब सितारों की कमी होती है !
सफलता पर ढेरों बधाई !
4. दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम हो,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो,
आप ज़िन्दगी की हर परीक्षा में सफल हों
हमारी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हो…
5. फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िन्दगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो…
6. मुबारक हो आपको जो आपने,
यह मुकाम पाया है !
यह फल ही है आपकी मेहनत का
जो बक्त आपका दौर लाया है !
सफलता पाने की बहुत बहुत बधाई !
7. फूलों की वादियों में हो बसेरा आपका,
सितारों के आँगन में हो घर आपका,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो मुक़द्दर आपका…
8. तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो,
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनो में हो…!
9.सदा के लिए ये मुस्कान बनी रहे,
कामयाबी आपकी शान बनी रहे,
खुदा इस तरह तरक्की दे आपको,
बड़े लोगों में आपकी पहचान बनी रहे।
10. गिर का उठाना सीख जा,
अपना नसीब कुछ लिखना सीख जा।
11. खुद पर अटल विश्वास रख,
मेहनत से बढ़कर नहीं है लक,
फिर भी कहना चाहता हूं दोस्त,
बेस्ट ऑफ लक।
12. तेरी राह के कांटे फूल बन जाएं,
मुसीबतों की चट्टान धूल बन जाए,
जिस काम में तुम जुट जाओ,
वह जल्द से जल्द सफल हो जाए।
13. जिंदगी से शिकायत मत करना, वो सब देता है,
किस्मत लिखने का मौका, हर किसी को रब देता है।
गुड लक
14. दुआओं में मांगते हैं सफलता तुम्हारी,
पूरी होकर रहेगी ये दुआ हमारी,
जहां भी जाओगे छा जाओगे तुम दोस्त,
बस भुलाना न कभी सादगी अपनी प्यारी।
CONCLUSION
This article is made for the special wishes that we can share with others on there days of any type of exam, whether it studies a study exam or life exam. Its Best Wishes/Best Of Luck Wishes In Hindi must be shared and give us feedback.