Fathers and mothers are the special people in the lives of children. that are the relationships that we can take from our birth. Even everyone can leave you in life but they can not leave you. So here we have special Father’s/Mother’s Day Wishes In Hindi You can take from here and send on these days your special wishes to your parents. Here you can find Bachpan Quotes In Hindi
Father’s Day Wishes In Hindi
You can get from here the Father’s Day Wishes In Hindi i hope you must watch and like it If you like it, you must share it and give me feedback.
1. पापा आप मेरा वो गुरुर हैं,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता..!! Happy Fathers Day
जब पिता साथ होता है. हैप्पी फादर्स डे
उस समय यदि तुम्हारे पांच अच्छे दोस्त हैं तो तुम्हारी ज़िन्दगी अच्छी रही है..!!
माँ बाप के बिना गरीब होता है..!!
सतरंज की उस जीत को मै अब समझ पाया..!!
और बताये जा रहा था वो थे “पापा”..!! Thank You Papa
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा..!!
पिता है तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है..!!
सुबह उठाने के लिए एक पापा की आवाज़ ही काफी है..!!
पहले पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो,
और दूसरी माँ जिसने तुमको हर दुःख में पुकारा हो..!!
इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है,
स्वर्ग माँ के कदमो में है और पिता वास्तव में स्वर्ग का रक्षक है..!!
बल्कि वह उस तरह से जीता है और दिखाता है कैसे जीना है..!!
एक आप कभी बड़े नहीं होते दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते..!! Love You Mom Dad
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है..!! Happy Fathers Day
जिसके वजह से दुनिया में जीना सीखा और वो मेरा पापा था..!!
Pita Shaiyari In Hindi
1. पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है .
हैप्पी फादर्स डे पापा
2. अज़ीज़ भी वो है ,नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!!
Happy Father’s Day 2023
3. हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
4. मंजिल दूर और सफ़र बहुत है .
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है .
मार डालती ये दुनिया कब की हमे .
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है .
Love You dad.
5. Baat dil ki jaan le jo,
Aankhoon se dard pehchaan le jo,
Dard ho chahe ho woh khushi,
Aansuon ki pehchaan kerle jo,
Wo shakhs jo bepanaah pyaar kare,
Pita hi to hai wo jo bacchoon ke liye jiye
6. गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला
हैप्पी फादर्स डे 2023
7. Tanhayi mein jab beete lamho ki yaad aati hai,
Kya kahe jism se jaan chali jaati hain,
Yun toh PAPA bahut door chale gaye hum se
Pr aankhe band kare to surat unki nazar aati h
I Miss You So Much Papa
8. Papa hai mohabbat ka naam,
Papa ko hazaron salaam,
Kar de fida zindagi,
Aaye joh bachhon ke kaam.
Happy Fathers Day Daddy
9. पापा का आशीष बनाता है,
बच्चे का जीवन सुखदाइ ,
पर बच्चे भूल ही जाते हैं ,
यह कैसी आँधी है आई |
10. Papa mujhe bhool na jana,
Galtiyaan meri, dil pe mat lana,
Bhool ho jati hai mujh nadaan se,
Apni beti ko hamesha gale lagaana!
Happy Fathers Day Dad
Mother’s Day Wishes In Hindi
Here we have the Mother’s Day Wishes In Hindi you should like it and hope share it and give me feedback.
जान हथैली पर रखनी पड़ती है ‘माँ’ को ‘माँ’ होने मे…!!
आँख बंद करते ही सपना मेरी माँ का हो
मुझे मरने का भी गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का ही हो!!
पर मां जैसा दोबारा कोई नहीं मिलता..!
प्यार कराना कोई तुमसे सीखे
तुम ममता की मूरत ही नहीं,
सब के दिल का एक टुकड़ा हो
मैं कहती, कहता हूँ माँ,
तुम हमेशा ऐसी ही रहना…
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!
हम अब तन्हा नहीं चलते एक दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ न होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ मेरी माँ की दुआ भी साथ चलती ह