Today we are busy in the tough routine We earn money, we help others, we make success in our lives, and earn love and give love to others, but we can’t see ourselves in this routine We can forget ourselves, so take a tome and give yourself. It is important Here we have Self Love Quotes In Hindi. We have here Smile Quotes In Hindi
Self Love Quotes In Hindi
Self-love and self-respect are sensitive matter for everyone its a beautiful thing in the world You got Self Love Quotes In Hindi for you.
1. Self respect Matter करती है
क्योंकि खुद को जानोगे नहीं तो
खुद को सबसे अलग बनाओगे कैसे..!!
2. Self Respect Matter करती है Bro
अब मेहनत दिन रात होगी
किस्मत कैसी भी हो मुझे
कोई फर्क नहीं पड़ता..!!
3. ना जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम..
4. खुद को खोकर किसी को पाने में
जो मजा है वह मजा
हमको नहीं चाहिए..!!
5. टूटे तो सभी लोग हैं इसलिए कोई इसे
छुपा लेता है
और कोई मुस्कुरा देता है..!!
6. तेरा दूर चले जाना ही अच्छा था
तेरे साथ से ज्यादा मैं अपने आप के
साथ खुश हूं..!!
7. थक गई थी मैं लोगों को खुश करते करते
तो अब मैंने खुद को
खुश रखना सीख लिया..!!
8. खुद ही को खुदा माना खुद ही सजदा किया
दिल टूटने का तो सवाल ही नहीं साहेब
हमने खुद ही से इश्क किया..!!
9. किसी और से क्या मोहब्बत करूं
इन दिनों खुद से ही फिर
जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं!
10. खुद को खोके किसी को
पाने में जो मजा है
वह मजा हमको नहीं चाहिए !
11. क्या बताएं खुद से कितना
इश्क करते हैं यूं समझिए कि
तनहाई में ज्यादा खुश रहते हैं !
12. ना इश्क का मुसाफिर हूं
ना ही तनहाई का साथी
खुद के प्यार में बावला हूं
मैं अपनी जिंदगी का हूं बागी !
12. ना करूं बयां जज्बात कभी
दिल उलझन में फंस जाता है
किसको कहूं मैं अपना यहां
नकाब सभी का दिख जाता है !
Love Yourself Quotes In Hindi
Here you can get love yourself Quotes In Hindi that you can love with you and nobody can heart or destroy you badly.
1. जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर,
शक्स एक दुसरे से और खुद से,
प्यार करने की कला सिख जाये !
2. जो लोग खुद से प्यार करते है, वो
दूसरों के दिल पर वार नहीं करते है !
3. खुद को वक्त दोगे तो खुद से प्यार💞हो जायेगा,
खुशी का एहसास ही तो जीने का असली मजा लायेगा !
4. हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं !
लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाजा लगा सकतें हैं !
5. जब खुद को पता होता है कि मैं सही👍हूँ,
तो दूसरे को सफाई देने की जरूरत नहीं पड़ती है !
6. सभी को खुश तो,
भगवान भी नहीं रख सकता,
फिर आप तो केवल एक इंसान हैं !
7. जिंदगी से पूछो ये क्या चाहती है,
बस एक तेरी वफा चाहती है !
8. लोगो के पास बहुत कुछ है, मगर मुश्किल यही है कि,
अपने भरोसे पर शक हैं और अपने शक पे भरोसा !
9. हर मुसीबत में तेरे साथ मैं हूँ,
तूने मुझे पहचाना नहीं मैं तेरा आत्मविश्वास हूँ ।
10. मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में,
अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ !
11. हम बेशक दिखते अकेले हैं लेकिन,
अपने आप में ही एक कारवां साथ लिए चलते हैं !
12. ऐतबार है मुझे खुद से खुद के इश्क पर,
ये कभी भी अधूरा नहीं रहेगा !
13. खुद से प्यार जरूर करें लेकिन,
अपने आप की तारीफ खुद ना करें !
14. कभी अंदाज से तो कभी नजर अंदाज से,
जिंदगी जिएं जनाब अपने अलग अंदाज से !
Self Shayari In Hindi
You got the most beautiful shayari on your self because we have here Self Shayari In Hindi you must watch it.
1.जिंदगी हसीन है, खुल के जी कर तो देखिए,
बरसों से लगी इस धूल को हटाकर तो देखिए।
3. बचपन में सभी सिर्फ अपनी परवाह करते है,
इसलिए जरूरत से ज्यादा खुश रहते है ।
4. जिंदगी मिलती सबको एक सी है,
बस इसे जीने के तरीके अलग होते हैं।
5. जहां खूब अंधेरा हो, वहां जलता दीया तैयार रखो,
माना मुश्किलों को तुम रोक नहीं सकते,
इसलिए प्यार व हिम्मत की रोशनी बरकरार रखो।
6. मुश्किलों में कोई साथ न दे तो मायूस न होना,
इस जिंदगी में खुद से बढ़कर कोई हमराही नहीं।
7. बड़ी मुश्किल से उसकी यादों को भुलाया है,
मैं ही जानता हूँ कैसे मैंने खुद को जीना सिखाया है !
8. फ़िक्र मंद हूँ आज कल मैं खुद के लिए,
पता तुम्हारा नही है और गम मैं हो गया हूँ !
9. ज़िन्दगी एक ऐसी किताब है !
जिसके हजारो पन्ने अभी तक आपने नहीं पढ़े हैं !
10. मुझे अकेला कहने वालो तुम्हें क्या पता,
मैं खुद मे ही एक कारवाँ लिए चलता हूँ !
11. हम किसी से नफरत नहीं करते हैं !
क्यूंकी माफ करके भूल जाने मे जो मजा है !
वो नफरत में कहाँ है
12. आपकी पहली जरूरत आप खुद है,
इसलिए सबसे पहले खुद को वक्त देना सीखिए !
पर खुद को जानता हूँ,
इस भीड़ से खुद को,
मैं अलग मनाता हूँ !