Here we have a new post for you that is an amazing article. You must read 2 Line Shayari In Hindi. Sometimes people feel bored reading the big paragraph, so you read only 2 lines here.
2 Line Shayari In Hindi
You must watch this article, which is 2 Line Shayari In Hindi, that gives you pleasure and share it with your loved ones.
2. रिश्ते में इतनी दूरियां मत बनाओ,
कि रिश्ते खुद से ही दूर हो जाए।
3. क्या फायदा किसी को मदद करने का ,
जब बदले में सिर्फ कड़वी बातें ही मिले।
4. हमारी सादगी ने बहुत बर्बाद किया हमें,
उन्होंने है लूटा जो अपना कहते थे हमें।
5. लड़ाई के बाद भी मुस्कुराती है,
उनकी यही अदा तो हमको भाती हैं।
6. लोग मेरे किरदार में इतनी कमी निकालते हैं ,
जैसे खुद तो आसमान के फरिश्ते हो।
7. तुम्हारी कठिनाई में मैं साथ निभाऊंगा ,
तुम्हारी हर तकलीफ को मैं खत्म करता जाऊंगा।
8. सुनो अगर उनसे मिलो तो एक बात कह देना उन्हें ,
यहां हम उनके बिना खुशी से जीना सीख गए हैं।
9. बढ़ती हुई जिंदगी का नजरिया बदल गया ,
इंसान को देखकर अब इंसान बदल गया।
10. वक्त का दौर तो देखो जनाब,
जिनके लिए कभी खास थे हम अब बन गए उनके लिए अनजान।
11. स्वयं में पूर्ण नहीं होता है,
एक दूसरे को मिलकर पूर्ण बनाना पड़ता है।
12. कभी हंसी है तो कभी दुःख,
पर तू ना हारना चाहे कितने भी आए सुख और दुख।
2 Line Heart Touching Shayari In Hindi
Here you have a 2 Line Heart Touching Shayari In Hindi that can touch your heart and melt others hearts.
1तूने हमेशा आने में देर कर दी; मुर्शद..
मैनें तो हमेशा अपनी घड़ी को खराब समझा।
2. घास के तिनके जो थे बेकार कूड़े में शुमार,
चंद चिड़ियों के हुनर से आशियाने हो गए।
3. दिल जीत ले वो नजर हम भी रखते हैं।
भीड़ में नजर आएं, वो असर हम भी रखते हैं।।
4. निंदा की बौझार से हुनर कहाँ झुकता है,
धूल की उड़ान से सूर्य कहाँ छुपता है।।
5. मौत कि ख्वाहिश अब नहीं करेंगे हम,
तड़पता हुआ देखना है तुम्हें गैर के लिए..!!
6. मेरा दिल जिस दिल पे फिदा है,
फिलहाल वो कमीना लापता है !
7. तुझे खोना मेरा मुकद्दर था..
तू किसी और की तकदीर थी ।
8. दुनियाँ हौसले तोड़ती है, ठोकर आपको जोड़ती है।
ये मतलबी दुनियाँ सारी, मुश्किल में तन्हा छोड़ती है।।
9. खामोशियों की गूंज बड़ी गहरी होती है,
दिल तो क्या पत्थर भी चीर देती है।
10. जिंदगी ठीक-ठाक नहीं चल रही है दोस्तों !
बिना बताए चला जाऊं तो माफ़ करना मुझे दोस्तों !
11. बोलकर नहीं करके दिखाइए;
क्यूंकि लोग आपको सुनना नहीं देखना पसंद करते है।
12. मुझे अपनी दिल की गहराई ही समझो !
क्योंकि गहराई से आवाज वापस नहीं आती।
2 Line Love Shayari In Hindi
Love is a beautiful thing Everything is incomplete without love, as my post here shows. Here we have a 2 Line Love Shayari In Hindi must watch it.
1. तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है!!
महसूस करता हूं जो, यह मन वहीं तो लिखता है!!
2. सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा!
3. मेरी एक ही जान है,
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है!
4. है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा।
5. तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ।
6. हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है.
7. अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।
8. है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर-उधर भी होगा.
9. जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम.
10. हाथ थामे रखना दुनियाँ में भीड़ भारी हैं,
खों ना जाऊ कही मैं, ये जिम्मेदारी तुम्हारी हैं.