we have devotion in our feelings we present it in our behaviour. Sometime we have to need to present our devotion to others so we sent some status. Here we have the status Devotional Status In Hindi 2024 you must be share it with someone. Here we have Natura Quotes In Hindi
Devotional Status In Hindi
You can get from here best Devotional Status In Hindi so can share it and give me feedback.
1. प्रभु कहते है तुम किसी का कुछ मत बिगाड़ना ,
मैं तुम्हरा कुछ भी बिगड़ने नही दूंगा
2. धर्म की सबसे सरल व्याख्या किसी भी आत्मा
को हमारी वजह से दुःख ना पहुँचे यही धर्म है.
3. शरीर जल से पवित्र होता है, मन सत्य से,
बुद्धि ग्यान से, और आत्मा धर्म से
4. महसूस करके देखा महादेव हर पल मेरे साथ
हैं दिखते नहीं कहीं पर सर पर उन्हीं का हाथ हैं
5. धर्म की सबसे सरल व्याख्या किसी भी आत्मा को
हमारी वजह से दुःख ना पहुँचे यही धर्म है.
6. जो जग को ना भाया उसे तूने अपनाया,
किस चीज़ की लालच देंगे वो हमको जब
तू ही मेरा मोह तू ही मेरी माया |
7. ना घर पर रहते है ना घाट पर रहते है हम तो उनकी
शरण में रहते है जिन्हें लोग महाकाल कहते हैं
8. काल भी तुम और महाकाल भी तुम लोक भी तुम
और त्रिलोक भी तुम शिव भी तुम और सत्यम
भी तुम |
9. महसूस करके देखा महादेव हर पल मेरे साथ
हैं दिखते नहीं कहीं पर सर पर उन्हीं का हाथ हैं
10. ना घर पर रहते है ना घाट पर रहते है
हम तो उनकी शरण में रहते है जिन्हें लोग
महाकाल कहते हैं
11. मैं हर रूप में तुम्हारी मदद के लिए आता हूँ ;
मुझे ढूंढो मत केवल पहचानो |
12. न कोई चेला न कोई मेला, मन मिले तो मिल जाओ मुझसे ,
वरना शिव भक्त चले अकेला || बम बम भोले ||
Devotional Status In Hindi For What’sapp
You can find Devotional Status In Hindi For What’sapp you can share and me feedback.
1. देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,
मेरी भी हो, आपके ख़ास भगतो में गिनती.
2. बैरागी बने तो जग छूटे,
सन्यासी बने तो छूटे तन,
कान्हा (कृष्ण) से प्रेम हो जाये
तो छूटे आत्मा के सब बन्धन.
3. नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं,
भगवान हर हृदय में हैं, घरो में रखने की जरूरत नही होती हैं.
4. जंगल में रहो या बस्ती में,
लहरों में रहो या कश्ती में,
महँगी में रहो या सस्ती में,
पर रहो भगवान् शिव की भक्ति में.
5. पांच पहर काम (कर्म) किया, तीन पहर सोए,
एको घड़ी न हरी भजे तो मुक्ति कहाँ से होए
6. हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं.
7. कहने की जरूरत नही, आना ही बहुत हैं,
शिव भक्ति में तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं.
8. शिव से ही श्रृष्टि हैं, शिव से ही शक्ति हैं,
अति आनन्द सिर्फ़ शिव भक्ति हैं.
9. सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए
तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए
10. मन में करो सब शिव जी का ध्यान,
सबसे सुंदर हैं शिव का स्थान,
मिल सभी गुण शिव जी के गाते,
सारी खुशियाँ जीवन में पाते.
11. दिखावे की दुनिया से थोड़ा दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए शिव भक्ति में चूर रहता हूँ मैं.
12.अकेले ही पूरी दुनिया में चिता की भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नही वो कालों के काल महाकाल कहलाते हैं.
13.शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ,
अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ.
15.शब्द-शब्द में ब्रम्हा हैं, शब्द-शब्द में सार,
शब्द सदा ऐसे कहो जिनसे उपजे प्यार.
Hindi Devotional Status For Instagram
Here you can find the Hindi Devotional Status For Instagram you must take an advantage from this post.
1. मनुष्य को कभी भी सत्य, दान, कर्मण्यता, अनसूया (गुणों में दोष दिखाने की प्रवृत्ति का अभाव ), क्षमा तथा धैर्य – इन छः गुणों का त्याग नहीं करना चाहिए।
2. मनुष्य अकेला पाप करता है और बहुत से लोग उसका आनंद उठाते हैं। आनंद उठाने वाले तो बच जाते हैं; पर पाप करने वाला दोष का भागी होता है।
3. मन, वचन और कर्म से मनुष्य जिस विषय का बार – बार ध्यान करता है, वही उसे अपनी और आकर्षित कर लेता है, अत: सदैव अच्छे कर्म ही करने चाहिए।
4. नहाए धोए से हरी मिले तो मै नहाऊं सौ बार हरि तो मिले निर्मल हृदय से प्यारे मन का मैल उतार |
5. छड्ड दे फिकरा कल दिया, तूं हस के अज गुज़ार, कल जो होना होके रहना, आपे भली करू करतार वाहेगुरु जी
6. स्पर्श वो नहीं जिसने शरीर को पाया हो, स्पर्श तो वो है जिसने आत्मा को गले लगाया हो | जय श्री राधे कृष्णा
7. कोई तन दुखी, कोई मन दुखी, कोई धन बिन रहत उदास | थोड़े थोड़े सब दुखी, सुखी सिर्फ मेरे सतगुरु के दास ||
8. धर्म की सबसे सरल व्याख्या किसी भी आत्मा को हमारी वजह से दुःख ना पहुँचे यही धर्म है.
9. सुबह का आरंभ हरि के चरणों में नमन के साथ करें जय श्री कृष्णा
10. शरीर जल से पवित्र होता है, मन सत्य से, बुद्धि ग्यान से, और आत्मा धर्म से
11. जो जग को ना भाया उसे तूने अपनाया, किस चीज़ की लालच देंगे वो हमको जब तू ही मेरा मोह तू ही मेरी माया |
12. फिक्र करना ही क्यूँ फिक्र से होता है क्या | भरोसा रखो “श्याम” पर फिर देखो होता है क्या ||
CONCLUSION
In this artical we know about devotion because this is the Devotional Status In Hindi i hope you will must like it if you like it please share with others and give us feedback.