Dard Bhari Shayari In Hindi

Dard Bhari Shayari In Hindi For 2024

Pain is part of life; every person has pain in their heart. Some people can take it from love some from life and some from time and circumstances. Some people share their problems and pain easily with others, but some can’t, so here  this shayari can help heal your pain. we have Dard Bhari Shayari In Hindi You can take the post and share with others.

Dard Bhari Shayari In Hindi

Dard Bhari Shayari In Hindi

We write here Dard Bhari Shayari in Hindi, which you can take from here and share with others.

1. मैंने आजाद कर दिया,
हर वो रिश्ता हर वो इंसान,
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए
मेरे साथ था !

2. मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी !

3. तुझे पाने की तमन्ना दिल से निकाल दी मैंने,
मगर आँखों को तेरे इंतज़ार की आदत सी बन गयी है !

4. अगर मिल जाती सबको अपनी मोहब्बत की मंजिल,
तो फिर इन रातों के अंधेरे में शायरी कौन लिखता !

5. हाल तो पूछती नहीं दुनिया जिंदा लोगों का,
चले आते हैं लोग जनाजे पर बारात की तरह !!

6. साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती,
दर्द होता है पर आवाज नहीं आती,
अजीब लोग हैं इस जमाने में ऐ दोस्त,
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती !

7. मिलता भी नहीं तुम्हारे जैसे इस शहर में,
हमको क्या मालूम था के तुम भी किसी और के हो !

8. तकदीर के आईने में मेरी तस्वीर खो गई,
आज हमेशा के लिए मेरी रूह सो गई,
मोहब्बत करके क्या पाया मैंने,
वो कल मेरी थी आज किसी और की हो गई !!

9. ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ
तुम्हे ही करते रहेंगे
भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नही रहे।।

10. सफेद लिबास उसे बहुत पसंद था मगर,
आज जो हम कफन में लिपटे हैं,
तो वो रोता क्यों है !!

11. कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा,
जो अक्सर परेशां देख कर कहता था मैं हूँ ना !!

12. कौन कहता है नफरतों मैं दर्द होता है,
कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है !!

13. हमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना,
बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं !!😭😢

14. महफ़िल में गले मिलके वो धीरे से कह गए
ये दुनिया की रस्म है !!
इसे मोहब्बत न समझलेना !!

Gam Bhari Shayari In Hindi

Dard Bhari Shayari In Hindi

Here, you can find Gam Bhari Shayari In Hindi If you have pain and lost someone you love most, you must share it.

1. अगर मैं लिखूं तो पूरी किताब लिख दूँ,
तेरे दिए हर दर्द का हिसाब लिख दूँ।
डरता हूँ कहीं तू बदनाम ना हो जाए,
वरना तेरे हर दर्द की कहानी में मेरा हर ख्वाब लिख दूँ।

2. प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है।
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।

3. कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे।
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।

4. अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे हुई थी,
मोहब्बत, मगर जिससे हुई,,
हम उसके काबिल न थे।

5. मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी,
हुई हर एक निशानी।
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या,
आँखों का पानी।

6. अपना बनाकर फिर कुछ दिन में,
बेगाना बना दिया।
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी,
का बहाना बना दिया।

7. उन लोगों का क्या हुआ होगा,
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा।
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने,
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।

8. वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है।
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।

9. जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी।
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।

10. कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए।
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए।

11. ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमे कोई बुराई थी।
बस नसीब का खेल है,
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।

12. एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे।
जितना जी चाहे सता लो मुझको,
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।

13. ना आंसूओं से छलकते हैं,
ना काग़ज़ पर उतरते हैं।
दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो बस,
भीतर ही भीतर पलते हैं।

14. तुम पर भी यकीन है और,
मौत पर भी एतबार है।
देखते हैं पहले कौन मिलता है,
हमें दोनों का इंतजार है।

Dard Bhari Shayari In Hindi For Whatsapp

Dard Bhari Shayari In Hindi

You can find Dard Bhari Shayari in Hindi For WhatsApp you must watch it. I hope you all, the guys, like it very much.

1. दर्द भरी दुनिया में कोई अपना चाहिए हमको
साथ सोने वाले तो बहुत मिलेंगे
साथ रोने वाला चाहिए हमको..!!

2. कुछ इल्जाम रह गए हो तो वह भी लगा दो
इतनी ही परेशानी है मुझसे
तो आओ मेरा गला दबा दो..!!

3. नसीबदार हैं वह लोग जिनके हिस्से में चीनी आई है
एक हमें देखो तुमने जैसे छोड़ा हमें पीनी आई है..!!

4. चाहे कितना भी हंसो खेलो दुनिया के मेले में
लेकिन जो दिल में बसा हो
याद वही आता है अकेले में..!!

5. ना कर झूठी तारीफ अपने शहर की इस कदर
कि मैं भी गांव छोड़ आऊं और भटकू दर बदर..!!

6. तेरे इन झूठे वादों से मर जाएंगे हम
यूं ही गुजरी जिंदगी तो बहुत जल्द गुजर जाएंगे हम..!!

7. औरों के गुनाह की गवाही देने वालों
कभी अपनी शराफत का
भी सबूत पेश करो..!!

8. टूटे दिल से बड़ा कोई दुःख नहीं
धोखा खाये लोगो का शराब के सिवा
कोई सुख नहीं..!!

9. तूने दिल में खंजर मार के
आंखों में पानी दीया है
सोचा नहीं था तू इतनी बड़ी बेवफा है..!!

10. तू उदास ना हो लाइफ टाइम तुझसे प्यार करूँगा
जान जल्द ही वो दिन आने वाला है
जब मै तेरी मांग भरूंगा..!!

11. बहुत ही करीब से देखा हूं दुनिया को
तभी तो आज मैं सबसे दूर बैठा हूं..!!

12. यकीन मानो तकलीफ तो बहुत हैं
लेकिन किसी से बया करूं ऐसा जिंदगी में कोई नहीं..!!

13. क्या बेचकर खरीदें तुझे ऐ-मोहब्बत
सब कुछ तो बिक चुका है
बेवफा के बाजार में..!!

14. दिल मिल भी सकता है खो भी सकता है
यह इश्क की दुनिया है साहब
यहां कुछ भी हो सकता है..!!

CONCLUSION

The conclusion of the post is that you are in pain; only you can feel it; no one else can feel it. So this article is Dard Bhari Shayari in Hindi. I hope you read it.

Leave a Comment