Happy Teacher's Day Wishes In Hindi

Happy Teacher’s Day Wishes In Hindi For WhatsApp 2024

Teacher’s are the most important part of life. That is the person who made up the life of a person or thought of them most of the things. Mostly, the future of a student is in his hands. They put up all there effort for a student. Here we have Happy Teacher’s Day Wishes In Hindi that you can send your teacher’s on the day of them.

Teacher’s Day Wishes in Hindi

Happy Teacher's Day Whishes In Hindi

Here you can find Teacher’s Day Wishes In Hindi You can send them to your teacher and celebrate the day with them.

1. सही क्या है, गलत क्या है,
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या
ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप।
Happy Teacher day
2. साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर
तो साहस वही बढ़ाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
3. गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे,
अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई,
गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
4. जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
शिक्षक दिवस की बधाई।
5. गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,
वह हमारा गुरु है।
शिक्षक दिवस की बधाई।
6. आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य
और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
Happy Teacher day
7. ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है,
लेकिन किताबी ज्ञान को जीवन के
अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं,
वही ज्ञान हमारा जीवन सार्थक बनाता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
8. माँ गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी गुरु हैं,
जिससे भी कुछ सीखा है हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु है।
शिक्षक दिवस की बधाई।
9. गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
10. ये जिंदगी भी बहुत कुछ सिखाती है,
गुरू ज्ञान हर मुसीबत से बचाती है।
गुरू जनों को शत-शत नमन।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
11. हर महान व्यक्ति के पीछे एक शानदार शिक्षक का हाथ होता है,
हर महान शिक्षक के पीछे कुछ शानदार विद्यार्थियों का हाथ होता हैं।
Happy Teacher day
12. अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो अपने ही हमें राह दिखाई है।
Happy Teacher day
13. माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
14. आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
15. एक किताब, एक कलम, एक बच्चा
और एक शिक्षक दुनिया बदल सकते हैं।
शिक्षक दिवस की बधाई।
16. गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं,
मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल।
शिक्षक दिवस की बधाई।
17. वे हमारा मार्गदर्शन करते हैं,
वे हमारा समर्थन करते हैं,
वे हमें प्रेरित करते हैं
वे हमें सिखाते हैं।
Happy Teacher day

Happy Teacher’s Day Wishes In Hindi

Happy Teacher's Day Whishes In Hindi
You can find here Happy Teacher’s Day Wishes In Hindi You must watch it and give me feedback.

1. डूबते को है सहारा हे गुरू,
दे दिया तिनका सहारा हे गुरू,
जब भी धीरज खो दिया था टूट कर,
हर मुसीबत से उबारा हे गुरू।
Happy Teacher day

2. You are not only our teacher
You are our friend, philosopher and guide
All molded into one person
We will always be grateful for your support

Happy Teachers Day

3. माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं

Happy Teachers Day To All

4. गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।

5. गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल

Happy Shikshak Divas

6. आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना

Happy Teacher Day 2023

7. Teacher is a person
who always helps everybody
to get the knowledge and
always stands beside the students
when they have problems.
Thanks for being my teacher.

Happy Teachers Day 2023

8. Guru kisi ka bura naa kare
Karte hain ve sabka kalyaan
Bina lobh lalach ke guru hi
Sabko dete hain apna gyaan

9. क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।

10. शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…|||

Happy Teacher’s Day Wishes In Hidni For What’s app

Happy Teacher's Day Whishes In Hindi

We have here Happy Teacher’s Day Wishes In Hindi For What’sapp  you must send your teachers.

1. Who made us human,
And give signature-wrong key identification.
Manufacturers of the country
Hum karte hain shat-hundred pranam.
2. A teacher who lives and teaches art,
Teacher tells the value of knowledge.
kuch nahin hota se bookton ke hone,
If the teacher does not teach with hard work.
3. Lord, thank you.
How can I miss you?
Lakhs of precious wealth,
Guru Hain Mere Anmol
4. Give us the store of knowledge,
We are ready for the future.
We are grateful to the Gurus
Thank you so much for what you did
5. Guru and time both give punishment.
Who insults Guru ki Shiksha
He teaches them time.
6. Those days were very beautiful.
When you used to teach us
You studied well
7. Teacher is lamp of nation.
Teacher only one person
Who serve society in real manner.
Salute all teachers of nation.
8. गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं।
जिनसे रौशन हुआ जमाना।
9. गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
10. देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है
11. जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।
12. रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।।
13. गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
14. हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद।
15. ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर
गर्व से उठते हैं हमारे सर, हम रहे ना रहे कल
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
16. Kya du guru dakshina
Mann he mann yeh sochu
Chuka na saku karz tumhara
Apna chahe jeevan sara de du

CONCLUSION

This article is made for the most precious personality of the world The post is Happy Teacher’s Day Wishes In Hindi You must send your teacher’s and enjoy your teacher’s day.

Leave a Comment