Death Quotes In Hindi

Death Quotes In Hindi For 2023

Death means separation from a person with which you love most and can’t meet again. Death is a painful thing which is broke the person. Every person can die who came in the world nobody can live for the last time. Here you can find Death Quotes In Hindi must watch and comment me.

Death Quotes In Hindi

Death Quotes In Hindi

You can find here Death Quotes In Hindi you are take from here and share with others.

1. लड़के कितने भी HURT क्यों ना हो जाए
मगर चेहरे से हंसी नहीं हटा सकते
क्योंकि घर वालों को पता चल जाता है..!!

2. अचानक हुई इस आकस्मिक
घटना के लिए हमें खेद है
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं
भगवान दिवंगत आत्मा को
शांति प्रदान करें..!!

3. आपके इस कष्टमय और
कठिन समय में
मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं
अपने हौसले को बनाए रखें
ईश्वर जो भी करता है
मृत आत्मा को शांति प्रदान करें..!!

4. कितना अकेला सा वह शख्स था
मां को खोकर और अकेला हो गया है
एक वही सहारा थी उसके जीने का
रब ने उससे उन्हें भी छीन लिया है..!!

5. उड़ जाएंगे तस्वीरों से रंगों की तरह हम
वक्त की टहनी पर हैं परिंदों की तरह हम.!!

6. कल जिनके बगैर जी नहीं सकते थे
आज उनके बगैर मर भी नहीं सकते..!!

7. हर नजारा डूब रहा है
आंखों में इतना पानी है
मौत ही केवल सच्चाई है
यह जीना नौहा ख्वानी है !

8. जीवन तो केवल क्षण मात्र है
जिसका अंतिम दर्शन मृत्यु होता है !

9. मृत्यु एक ऐसा स्टेशन है
जिससे होकर एक दिन
सभी मनुष्य को जाना है !

10. जीवन का एक मंत्र पुराना है
मृत्यु के बाद सब बदल जाना है..!!

11. एक अंधेरी रात के बाद आई थी एक ऐसी भोर
सांसे मेरी थमी हुई थी
घर में मचा था हाहाकार चारों ओर..!!

12. जिंदगी का वास्तविक और अंतिम सत्य
मृत्यु है इसे कोई टाल नहीं सकता !

13. मृत्यु के समय आत्मा का
मिलन परमात्मा से होता है
इसलिए विलाप करना व्यर्थ है !

Sad Death Quotes In Hindi

Death Quotes In Hindi

You can take from here Sad Death Quotes In Hindi you can feel the sadness that can fil in this post and share with others.

1. मौत सिर्फ नाम से बदनाम है वरना तकलीफ तो सिर्फ ज़िन्दगी ही देती है!

2. हर एक पल इस कदर जिया करो ज़िंदगी को,
की मौत भी आ जाए तो शिकवा न हो ज़िंदगी को।

3. मौत को तो मैंने कभी देखा नहीं
पर वो यकीनन बहुत खूबसूरत होगी
कमबख्त जो भी उससे मिलता है
जिंदगी जीना ही छोड़ देता है।

4. इस संसार में जो वस्तु पैदा होती है,
वह समाप्त होती है,
उसके लिए रोना नहीं चाहिए।

5. जीवन तो केवल क्षण मात्र है
जिसका अंतिम दर्शन मृत्यु होता है !

6. मृत्यु तो प्रभु का आमंत्रण है।
जब वह आए तो द्वार खोलकर उसका स्वागत करो और चरणों में हृदय-धन सौंप अभिवादन करो।

7. ज़िन्दगी तो एक ख़्वाब है
इसकी असल हकीकत तो मृत्यु है।

8.  मृत्यु एक ऐसा स्टेशन है
जिससे होकर एक दिन
सभी मनुष्य को जाना है !

9. जिंदगी का वास्तविक और अंतिम सत्य
मृत्यु है इसे कोई टाल नहीं सकता !

10. शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी,
जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कबर खोदने लगे।
11. मृत्यु का दूत अंधा और बहरा है।
यदि उसके नेत्र और कान होते तो जगत में
बहुत से विनाश के हृदयवेधक दृश्य न दिख पड़ते।

12. मृत्यु के समय आत्मा का
मिलन परमात्मा से होता है
इसलिए विलाप करना व्यर्थ है !

Death Quotes For Whatsapp In Hindi

Death Quotes In Hindi

You can watch here Death Quotes For Whatsapp In Hindi must watch and share with dears and give me a feedback.

1. ज़िंदगी तेरे पहलू में गुज़रने को यूँ बेताब थी,

कमबख़्त नादानी में मौत को गले लगा बैठी.

2. जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो,

हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो.

3. चंद सांसे है, जो उड़ा ले जाएगी,

इससे ज्यादा मौत मेरा, क्या ले जाएगी.

4. उसको छूना जुर्म है तो​ मेरी सजा-ए-मौत का इंतजाम करो,

मेरे दिल की जिद है की आज उसे सीने से लगाना है​ .

5. कमाल है..न जाने ये कैसा उनका प्यार का वादा है

चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा हैं.

6. ए मौत, जरा पहले आना गरीब के घर,

‘कफ़न’ का खर्च दवाओं में निकल जाता है.

7. जो दे रहे हो हमें ये तड़पने की सज़ा तुम

हमारे लिए ये सज़ा ऐ मौत से भी बदतर है.

8. ज़िंदा लाशो की भीड़ है चारो तरफ,

मौत से भी बड़ा हादसा है ज़िन्दगी.

9. वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए..

मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए.

10. ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं,

मौत भी हो जाती है और कातिल भी पकड़ा नही जाता.

11. मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है,

दूसरे के दिलों में जिंदा रहना सीख लो.

12. ना जाने आखिर इतना दर्द क्योँ देती हैँ ये मोहब्बत,

हँसता हुआ इँसान भी दुआओ मेँ मौत माँगता हैँ.

13. कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नही

ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका

फ़िराक़ गोरखपुरी

14. दुनिया मेरी बला जाने महँगी है या सस्ती है

मौत मिले तो मुफ़्त न लूँ हस्ती की क्या हस्ती है

फ़ानी बदायुनी

Death Quotes In Hindi For Facebook

Here we have the Death Quotes In Hindi For Facebook if you want share that quotes so must take from here and give a comment.

1. रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं

2. मृत्यु थकावट के सदृश है,
परंतु सच्चा अंत तो
अनंत की गोद में है।

3. मृत्यु एक महान विजेता है, लेकिन
इसके बावूजद वह केवल तभी
जीत सकती है, जब हम सुस्ता रहे हों

4. ज़िन्दगी तो एक ख़्वाब है
इसकी असल हकीकत तो मृत्यु है।

5. मृत्यु तो प्रभु का आमंत्रण है।
जब वह आए तो द्वार खोलकर उसका
स्वागत करो और चरणों में
हृदय-धन सौंप अभिवादन करो।

6. जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है

7. ये जीवन ज़िन्दगी और मौत के
बीच का एक खूबसूरत सफर है।

8. मृत्यु का दूत अंधा और बहरा है।
यदि उसके नेत्र और कान होते तो जगत में
बहुत से विनाश के हृदयवेधक दृश्य न दिख पड़ते।

9. मृत्यु और विनाश बिना
बुलाए ही आया करते हैं।
क्योंकि ये हमारे मित्र के रूप
में नहीं शत्रु के रूप में आते हैं

10. हर चीज़ जो इस धरती पर उपस्तिथ है
उसका अंत उसके जन्म से
पहले ही निश्चित हो जाता है।

CONCLUSION

This article is give you feel of the pain that you fee after the death of person because you can not see him/her or eveny don’t talk to with him/her. Here we have the article Death Quotes In Hindi must visit the site.

Leave a Comment