Birthday Whishes In Hindi

Best Birthday Wishes In Hindi For Instagram/ What’sApp 2024

Here we have a new post for you, that is Birthday Wishes In Hindi for you. Birthday is a special day in everyone’s life. Birthday is a special day for everyone because it is an important day.It is the day when a person celebrate the day and the date when he/she born a came in to the world. When they met, that was a great day. i hope you like my post. Here are family Family Quotes In Hindi 

Birthday Wishes In Hindi

Birthday Whishes In Hindi

Here are the Birthday Whishes In Hindi for you. i hope you can enjoy it, and if like them, give me feedback.

1. जरूर तूमको किसीने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने कभी तुमको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
खुदाने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा.
जन्मदिन की शुभकामनाएं!

2. हमारी तो दुआ है, कोई गिला नही है,
वो गुलाब जो आज तक खिला नही है,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक कभी किसी को मिला नही है.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

3. खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

4. तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हज़ार.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !

5. हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको.
जन्मदिन मुबारक हो.

6. मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से,
आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

7. दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं.

8. फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

9. मुस्कान आपके होंठो से कभी जाये नहीं,
आंसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.

10. फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.

11. ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

12. आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास” और
आज पूरी हो आपकी हर “आस”
जन्मदिन की शुभकामनाएं.

Birthday Quotes In Hindi For What’sapp

Birthday Whishes In Hindi

Here we the Birthday Quotes In Hindi For What’sapp for you i hope you can enjoy it and and if like give me feedback.

1. तुम जियो हजारो साल,

साल के दिन हो पचास हजार,

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !

2. तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,

तुम्हारे जन्मदिन पर खुदा से बस,

यही दुआ है हमारी !

🎂 Happy Birthday 🎈

3. हमारी तो दुआ है कोई गिला नही,

वो गुलाब जो आजतक खिला नही,

आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,

जो आजतक किसी को कभी मिला नही !

🎂Happy Birthday🎂

4. बार बार दिन ये आए,

बार बार यह दिल गाये,

तू जिए हजारो साल,

यही है मेरी आरजू।

जन्मदिन की शुभकामनाये।

5. खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो,

जिस तरफ आपके कदम पड़े,

वहा फूलो की बरसात हो !

6. आज ही के दिन एक चाँद उतर के आया था,

ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से,

आज एक नूर बनाया था,

जन्मदिन मुबारक हो !

7. आपके जीवन में यह हसीन पल,

बार बार आयें और हम हर बार ऐसे ही,

आपका जन्मदिन मनाये !

🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎂

8. सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,

जहां के सारे नजरों की कसम,

आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा,

जन्मदिन मुबारक हो !

9. सूरज रौशनी ले कर आया है,

चिड़ियों ने खुब गाना गाया है,

फूलों ने हंस हंस कर बोला,

मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है !🎂

10. खुदा बुरी नजर से बचाए आप को,

चाँद सितारों से सजाए आप को,

गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,

खुदा जिन्दगी मे इतना हँसाए आप को,

Happy वाला Birthday

11. “हर खुशी पर हक हो आपका,

खुशियों भरा सफर हो आपका,

गम कभी करवट न ले आपकी तरफ,

सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका.

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !

Birthday Whishes In Hindi For Friends

Birthday Whishes In Hindi

Here we have Birthday Whishes In Hindi For Friends you must watch it and i think that you can love it if like give me feedback.

1. फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे,
झरनों सा तराना आपकी आवाज़ में रहे,
आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनायें हैं,
आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे.

2. जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.

3. फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.

4. दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा.
जन्मदिन मुबारक हो.

5. फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा.
जन्मदिन की शुभकामनाएं.

6. ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

7. आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास” और
आज पूरी हो आपकी हर “आस”
जन्मदिन की शुभकामनाएं.

8. ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

9. जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है.
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों.
लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है.
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
मेर लिए तुम्हें भेजा.

10. दुआ करते है हम सर झुका के
हर ख़ुशी और हर मजिल को पायें
अगर आपकी राह में कभी अँधेरा आए
तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलाये.

11. यही दुआ करते हैं खुदा से,
की आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले आपको ढेरो खुशियां,
चाहे उन खुशयों में शामिल हम न हों.

Birthday Whishes In Hindi For Instagram

You can find here Birthday Whishes In Hindi For Instagram that you can take from here and you must give us feedback.

1. तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन पर क्या भेजू,
सोना भेजूं या चाँदी भेजूं,
और कोई कीमती पत्थर ही तो बता देना,
क्योंकि जो खुद ही कोहिनूर हो,
उसे भला क्या भेजूं.

2. देखी सूरत आपकी हँसती हुई इन सितारों में,
जन्मदिन मुबारक हो तुम्हे दुनिया की इन बहारों में.

3. कितना सुहाना है आज का ये दिन,
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन,
जैसे बगिया में खिलते हैं फूल सदा,
वैसे ही जिंदगी में खिलना आप सदा.

4. हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको,
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको,
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी
हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको,
आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ
जन्मदिन की हार्दिक बधाई!

5. स्वर्गलोक से इंद्रदेव, वैकुण्ठ से विष्णुजी,
कैलाश से महादेव, ब्रह्मलोक से ब्रम्हाजी,
और पृथ्वीलोक से हम, आपको जन्मदिन के
लिए शुभकामना देते है.

6. आपके जन्मदिन पर देते है हम ये दुआ,
खुशिया आपके दामन से कभी न हो जुदा.
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होटों की ये मुस्कराहट न जाए.

7. हो पुरी दिल की ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहा आपको,
जब कभी आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमा आपको.
जन्मदिन की बधाई हो!

8. जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे!

9. चाँद से चाँदनी लाये हैं,
बहारों से फूलो के साथ खुश्बू लाये हैं,
सजाने आपका जन्मदिन हम
दुनिया की सारी खुशियाँ लाये हैं..
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

10. जिस दिन आप ज़मी पर आये ये आसमाँ भी खूब रोया था,
आखिर उसके आँसू थमते भी कैसे,
उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था.
हैप्पी बर्थडे!!

11. चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप,
हैप्पी बर्थडे.

12. बार बार यह दिन आये,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारों साल,
यह मेरी है आरज़ू,
हॅप्पी बर्थडे टु यू.

CONCLUSION

Here we the the best Birthday Whishes In Hindi for you you must watch take and send to your dears. I hope this will help you and you like it an visit my site and must watch.

Leave a Comment